---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कानपुर में साइबर ठगों ने अपनाया ठगी का नया तरीका, व्यापारी के खाते से कर दिए 1.26 करोड़ गायब

Kanpur News: कानपुर में साइबर अपराध का एक अलग तरह का मामला सामने आया है। यहां ठगों ने एक व्यापारी के सिम कार्ड का ई-सिम बनाकर उनके खाते से लगभग 1.26 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर लिए। रुपये निकलने की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Aug 29, 2025 22:46
Kanpur News, Kanpur Latest News, Kanpur Police, Kanpur Businessman, Cyber ​​Crime, Cyber ​​Fraud, कानपुर न्यूज, कानपुर लेटेस्ट न्यूज, कानपुर पुलिस, कानपुर व्यापारी, साइबर अपराध, साइबर ठगी
साइबर अपराध

Kanpur News: साइबर अपराधियों द्वारा देश में अगल-अलग तरह के तरीकों को अपनाकर साइबर ठगी की जा रही है। पुलिस भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हे गिरफ्तार भी कर रही है, मगर साइबर अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में कानपुर से साइबर अपराध का एक अलग तरह का मामला सामने आया है। यहां ठगों ने एक व्यापारी के सिम कार्ड का ई-सिम बनाकर उनके खाते से लगभग 1.26 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर लिए। रुपये निकलने की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ई-सिम के जरीए की 1.26 करोड़ की ठगी

जानकारी के अनुसार, कानपुर के रहने वाले मोकम सिहं लोजेस्टिक कारोबारी है। उन्होने कानपुर साइबर थाना पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उनके पास किसी भी तरह का फोन कॉल या मैसेज नहीं आया। जिससे उन्हे पता लग सकें कि उनके सिम कार्ड का ई-सिम बनाया गया है। आरोपियों ने ई-सिम की मदद से उनके खाते से लगभग 1.26 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर लिए। उन्हे जब रुपये ट्रांसफर होने की जानकारी हुई तो पुलिस से शिकायत की है। पुलिस जांच में पता चला कि रुपये मुंबई के खाते में ट्रांसफर किए गए है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Noida News: नोएडा की महिला से 42.50 लाख की ठगी, शेयर मार्केट में निवेश का दिया झांसा

पुलिस ने आरोपियों के खाते कराए सीज

इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिस खाते में ठगों ने रुपये ट्रांसफर किए थे उस खाते को सीज करा दिया है। इस मामले में पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है। कानपुर के डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी के अनुसार, इस मामले में आरोपियों के खातों को सीज किया गया है। जांच की जा रही है। वहीं डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अंजान नंबर की कॉल करने वाले किसी व्यक्ति या किसी अंजान लिंक पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें। इसके अलावा किसी से भी ओटीपी या सिमकार्ड संबंधित जानकारी भी साझा ना करें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- एक महीने से ज्यादा तक रखा डिजिटल अरेस्ट, नोएडा के रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी से 3.22 करोड़ की साइबर ठगी

First published on: Aug 29, 2025 10:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.