---विज्ञापन---

कानपुर से भोपाल 7 घंटे में, KBEC से आधा हो जाएगा सफर; जानें कब तक होगा पूरा?

Kanpur-Bhopal Economic Corridor Latest Updates: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को कनेक्ट करने के लिए KBEC (Kanpur-Bhopal Economic Corridor) बनने जा रहा है। इस 4 लेन हाइवे के बनने के बाद कानपुर और भोपाल की दूरी आधी हो जाएगी। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jan 15, 2025 10:26
Share :
Kanpur Bhopal Highway

Kanpur-Bhopal Economic Corridor Latest Updates: देश के अलग-अलग कोनों में कई बड़े हाइवे पर काम चल रहा है। वहीं यूपी और एमपी को कनेक्ट करने के लिए कानपुर-भोपाल इकोनॉमिक कॉरिडोर (KBEC) को भी मंजूरी मिल चुकी है। यह नया 4 लेन कॉरिडोर कई मायनों में खास होने वाला है। इसके बनने के बाद कानपुर से भोपाल की दूरी 7 घंटे तक कम हो जाएगी।

KBEC का बजट

केंद्र सरकार ने कानपुर भोपाल इकोनॉमिक कॉरिडोर को हरी झंडी दिखा दी है। 526 किलोमीटर के इस हाइवे का काम 4 चरणों में पूरा होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 3500 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित सतई घाट से यूपी के कैमाहा तक सड़क बनेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Best Highways In India: ये हैं देश के 7 सबसे खूबसूरत हाईवे, ‘सड़कों पर ही नजर आ जाएगी जन्नत’

यूपी और एमपी को जोड़ेगा KBEC

कानपुर-भोपाल इकोनॉमिक कॉरिडोर मध्य प्रदेश में तकरीबन 360 किलोमीटर और उत्तर प्रदेश में 166 किलोमीटर रहेगा। 166 किलोमीटर की इस दूरी में कैमाहा से कानपुर तक सड़क बनेगी। छतपुर से गुजरने वाले सागर-कबरई हाइवे को भी KBEC में जोड़ा जाएगा।

---विज्ञापन---

कब तक होगा पूरा?

बता दें कि KBEC को बनाने का ऐलान 2023 में ही हो गया था। तब से इस पर काम चालू है। खबरों की मानें तो यह फोर लेन हाइवे अगले साल 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनने के बाद कानपुर से भोपाल की दूरी काफी हद तक कम हो जाएगी।

क्या होगा फायदा?

वर्तमान में कानपुर से भोपाल जाने में 12-14 घंटे का समय लगता है। वहीं KBEC बनने के बाद कानपुर से भोपाल महज 7 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत कानपुर से भोपाल के बीच मौजूद 2 लेन रोड को भी 4 लेन में बदला जाएगा। KBEC बनने से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच मौजूद कई शहरों तक कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। यह हाइवे दोनों प्रदेशों के कई गांवों को भी जोड़ने में मददगार होगा।

कई शहरों को करेगा कनेक्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर से कबरई महोबा तक 112 किलोमीटर का हाइवे बनाया जाएगा। यह हाइवे कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर और महोबा से होते हुए छतरपुर तक जाएगा। छतरपुर में यह हाइवे KBEC में जाकर मिलेगा। इसके बनने से नौबस्ता से लेकर घाटमपुर और हमीरपुर में लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 3700 करोड़ आंकी गई है।

यह भी पढ़ें- Mumbai-Nagpur Highway: अब 8 घंटे में तय होगी दूरी, समृद्धि हाईवे का उद्घाटन जल्द

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jan 15, 2025 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें