Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में चोरों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाया। बुधवार देर रात पुलिस सुरक्षा में सेंध लगाकर चोरों ने सरकारी पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस 3 दिनों तक भी चोरों का कोई सुराख नहीं लगा पाई।
दरोगा जी सोते रह गए और चोर कर गए हाथ साफ
बुधवार रात चोरों ने चौकी को निशाना बनाते हुए गहरी नींद में सो रहे चौकी प्रभारी सुधाकर पांडे के पास में रखा उनका बक्सा चोर चोरी कर ले गए। मिली जानकारी के अनुसार, बक्से में चौकी प्रभारी की सरकारी पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान था। चोरों ने चौकी से सौ मीटर दूर बक्से को तोड़कर सामान को आग लगाने के बाद पिस्टल और कारतूस ले गए। पिस्टल और कारतूस की चोरी की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जांच में अभी भी पुलिस के हाथ खाली
न्यू आजाद नगर में पुलिस चौकी से सरकारी पिस्टल, कारतूस और अन्य सामान के चोरी का मामला सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया । डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वहीं घोर लापरवाही के चलते एसपी तेज स्वरूप सिंह ने चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय को निलंबित कर दिया है। पुलिस आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है। साथ ही, इलाके के दुकानदारों और लोगों से पूछताछ की जा रही है।
फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी नहीं मिला कोई सुराग
एसपी आउटर ने बताया कि जब चोरों ने चौकी में इस घटना को अंजाम दिया उस दौरान चौकी इंचार्ज सो गए। जबकि और पुलिस कर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे । बेखौफ चोरों ने चौकी से चुराये बक्से से वर्दी निकाल कर उसमें आग लगा दी और पुलिस को मामले की भनक तक नहीं लगी। पुलिस अफसरों ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया। इस दौरान मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट जुटाने की कोशिश की, लेकिन उसमें भी असफलता हाथ लगी। इसके अलावा डॉग स्क्वॉयड भी कुछ दूर जाने के बाद भटक गया। फिलहाल पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।