---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Kal ka Mausam: पड़ेगा कोहरा, दिल्ली NCR समेत 12 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट, IMD ने दिया मौसम का अपडेट

Kal ka Mausam 12 November 2025: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड शुरू हो चुकी है. हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में कुछ स्थानों पर तापमान सामान्य से काफी नीचे (-5.1°C या उससे कम) है. गुजरात, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर सामान्य से नीचे (-5.0°C से -3.1°C) तापमान दर्ज किया गया. जानें कल कैसा रहेगा मौसम

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 10, 2025 19:07
delhi weather | cold wave | minimum temperature
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीत लहर चलने का अलर्ट है.

Kal ka Mausam 12 November 2025: शीत लहर और कोहरे की शुरुआत हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर कोहरा शुरू हो चुका है. वहीं, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में कुछ स्थानों पर तापमान सामान्य से काफी नीचे (-5.1°C या उससे कम), गुजरात राज्य में कुछ स्थानों पर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर सामान्य से नीचे (-5.0°C से -3.1°C) तापमान दर्ज किया गया; भारत के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5°C अधमपुर (पंजाब) में दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल और आने वाले दिनों में मौसम पर अपडेट दिया है.

किन राज्यों में बारिश का अलर्ट

12 और 13 नवंबर को तमिलनाडु में, 10 और 11 नवंबर को केरल और माहे में और 10 नवंबर को लक्षद्वीप में, ज़्यादातर/कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ छीटों के साथ भारी बारिश की संभावना है. 11 से 12 नवंबर के दौरान तमिलनाडु में, 10 और 11 नवंबर को केरल, माहे और लक्षद्वीप में बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस हफ़्ते देश के बाकी हिस्सों में मौसम में कोई ख़ास बदलाव की संभावना नहीं है.

---विज्ञापन---

तापमान और शीत लहर की चेतावनी का पूर्वानुमान

11 से 12 नवंबर के बीच पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनने की संभावना है. 10 से 12 नवंबर के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है; 11 से 12 नवंबर के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में; 13 और 12 नवंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में; विदर्भ में 12 और 13 नवंबर को; झारखंड और ओडिशा में 11 और 12 नवंबर को शीतलहर पड़ेगी. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

अगले 12-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और इस अवधि के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3°C कम रहेगा. अगले 3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. तेलंगाना में 2-3 दिनों के लिए न्यूनतम तापमान में 3-12°C की गिरावट होगी और उसके बाद अगले 12 दिनों के दौरान कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 10, 2025 07:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.