Jhansi News: झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बिजरवारा गांव में एक नवविवाहिता के अनशन की खबर सामने आ रही है। महिला का नाम शिवांगी बताया जा रहा है जिसकी हाल ही में शादी हुई है। शिवांगी के ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं और बहू को बाहर छोड़ गए हैं। वहीं बहू की भी जिद है कि वो मर जाएगी लेकिन मायके नहीं जाएगी। महिला घर के बाहर ही 3 दिनों से भूखी प्यासी बैठी हुई है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…
ससुराल वालों ने क्यों की ऐसी हरकत
एक नवविवाहिता के लिए ससुराल में एडजस्ट करना बहुत ही मुश्किल होता है। फिर भी वो पूरी कोशिश करती है कि नए घर के माहौल में पूरी तरह से घुल-मिल जाए। मगर जरा सोचिए तब कैसा लगता होगा जब ससुराल वाले ये समझे बिना की वो भी अपने परिवार को छोड़कर आई है उसे परेशान करते हैं। ऐसा ही एक मामला बिजरवारा गांव से सामने आया है जहां शिवांगी के ससुराल वाले घरेलू कलह से परेशान होकर घर में ताला लगाकर फरार हो गए और बहू को घर के बाहर छोड़ गए।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘अमर’ इश्क ने छीना 3 बच्चों का बाप, कैमरे पर पत्नी बोली-क्यों किया पाप?
जिद पर अड़ी बहू
शिवांगी भी अपनी जिद पर अड़ी हुई है और ससुराल के बाहर धरना देकर बैठी हुई है। वो तीन दिनों से भूखी प्यासी बैठी है। उसका कहना है कि मर जाऊंगी लेकिन मायके नहीं जाऊंगी। शिवांगी को समझाने के लिए पुलिस भी पहुंची लेकिन वो टस से मस नहीं हुई और अपनी जिद पर अड़ी रही। ऐसे में पुलिस भी बैरंग लौट गई।
#झांसी : मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के विजरवारा गांव में एक नवविवाहिता ससुराल की चौखट पर तीन दिन से भूखी-प्यासी बैठी है। पीड़िता शिवांगी तिवारी का कहना है कि वह मायके नहीं जाएगी, चाहे जान चली जाए। घरेलू कलह से परेशान ससुरालीजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर… pic.twitter.com/1WHTQqRt5w
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 18, 2025
शिवांगी को चाहिए इंसाफ
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बिजरवारा गांव में एक नवविवाहिता तीन दिन से ससुराल की चौखट पर बैठी है। जबकि ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। महिला का कहना है कि उसे इंसाफ चाहिए। वो इस घर में शादी करके आई है ऐसे में कोई उसे ससुराल से बाहर नहीं निकाल सकता।
यह भी पढ़ें: बिहार की ‘मुस्कान’… प्रेमी के लिए दिया पति को धोखा, जानें क्या है पूरा मामला