---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मायके नहीं जाऊंगी…ससुराल की चौखट पर धरने पर नवविवाहिता, 3 दिन से भूखी प्यासी

झांसी के मऊरानीपुर के बिजरवारा गांव में एक नवविवाहिता शिवांगी तीन दिन से ससुराल की चौखट पर भूखी-प्यासी बैठी है। ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए। बहू का कहना है – जान चली जाए, मगर मायके नहीं जाऊंगी।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 19, 2025 08:21
Jhansi News
Jhansi News

Jhansi News: झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बिजरवारा गांव में एक नवविवाहिता के अनशन की खबर सामने आ रही है। महिला का नाम शिवांगी बताया जा रहा है जिसकी हाल ही में शादी हुई है। शिवांगी के ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं और बहू को बाहर छोड़ गए हैं। वहीं बहू की भी जिद है कि वो मर जाएगी लेकिन मायके नहीं जाएगी। महिला घर के बाहर ही 3 दिनों से भूखी प्यासी बैठी हुई है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…

ससुराल वालों ने क्यों की ऐसी हरकत

एक नवविवाहिता के लिए ससुराल में एडजस्ट करना बहुत ही मुश्किल होता है। फिर भी वो पूरी कोशिश करती है कि नए घर के माहौल में पूरी तरह से घुल-मिल जाए। मगर जरा सोचिए तब कैसा लगता होगा जब ससुराल वाले ये समझे बिना की वो भी अपने परिवार को छोड़कर आई है उसे परेशान करते हैं। ऐसा ही एक मामला बिजरवारा गांव से सामने आया है जहां शिवांगी के ससुराल वाले घरेलू कलह से परेशान होकर घर में ताला लगाकर फरार हो गए और बहू को घर के बाहर छोड़ गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘अमर’ इश्क ने छीना 3 बच्चों का बाप, कैमरे पर पत्नी बोली-क्यों किया पाप?

जिद पर अड़ी बहू

शिवांगी भी अपनी जिद पर अड़ी हुई है और ससुराल के बाहर धरना देकर बैठी हुई है। वो तीन दिनों से भूखी प्यासी बैठी है। उसका कहना है कि मर जाऊंगी लेकिन मायके नहीं जाऊंगी। शिवांगी को समझाने के लिए पुलिस भी पहुंची लेकिन वो टस से मस नहीं हुई और अपनी जिद पर अड़ी रही। ऐसे में पुलिस भी बैरंग लौट गई।

शिवांगी को चाहिए इंसाफ

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बिजरवारा गांव में एक नवविवाहिता तीन दिन से ससुराल की चौखट पर बैठी है। जबकि ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। महिला का कहना है कि उसे इंसाफ चाहिए। वो इस घर में शादी करके आई है ऐसे में कोई उसे ससुराल से बाहर नहीं निकाल सकता।

यह भी पढ़ें: बिहार की ‘मुस्कान’… प्रेमी के लिए दिया पति को धोखा, जानें क्या है पूरा मामला

First published on: Apr 19, 2025 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें