Jayant Chaudhary Criticized Opposition Behaviour In Parliament: उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी ने आज संसद सत्र के बाद भवन के बाहर मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। साथ ही उन्होंने NDA जॉइन करने को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया।
न्यूज24 के पत्रकार कुमार गौरव से विशेष बातचीत में जयंत चौधरी ने कहा कि मेरे दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिला है। मैं इस बारे में संसद सत्र में बोलना चाहता था, लेकिन विपक्ष ने बोलने नहीं दिया। इस दुर्व्यवहार से मन दुखी हुआ। NDA जॉइन करने को लेकर बातचीत चल रही है। हो जाएगा, जल्दी ही मीडिया को इसकी जानकारी भी मिल जाएगी।
“मैं पीठ पीछे से कुछ नहीं करता, जो करता हूं सामने से करता हूं”
---विज्ञापन---◆ इंडिया गठबंधन पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी का बयान @kumarrgaurrav | @jayantrld | #BharatRatna pic.twitter.com/VgDRwCyi9N
— News24 (@news24tvchannel) February 10, 2024
चौधरी चरण सिंह का अपमान करने का आरोप लगाया
जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलना गर्व की बात है। उन्हें, पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देकर मोदी सरकार ने दिल जीत लिया है। भाजपा सरकार ने तीनों हस्तियों को लाइमलाइट में लाकर देश के विकास में उनके योगदान को सम्मान दिया है। मैं चौधरी चरण सिंह की उपलब्धियां देशवासियों को सामने उजागर करना चाहता था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते ऐसा नहीं हो पाया।
जयंत चौधरी ने कहा कि विपक्ष ने चौधरी चरण सिंह और उन सभी हस्तियों का अपमान किया है, जिन्हें मोदी सरकार ने सम्मान दिया है। ठीक है विपक्ष का काम विरोध करना है, लेकिन नागरिकों को अपनी बात रखने का अधिकार भी मिला हुआ है। उसी अधिकार के नाते में अपनी बात रखना चाहता था।
“PM मोदी में चौधरी चरण सिंह की झलक है”
◆ राज्यसभा में RLD प्रमुख जयंत चौधरी का बयान@jayantrld | #ChaudharyCharanSingh | #BharatRatna pic.twitter.com/Nr03cbLJbg
— News24 (@news24tvchannel) February 10, 2024
NDA से जुड़ने को लेकर क्या बोले जयंत चौधरी?
जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से मिलती है, तभी तो दूसरी बार सरकार बनी है। भाजपा की मोदी सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर दिल जीत लिया। ऐलान करते हुए मेरी भावनाएं उनके साथ जुड़ गईं। अब आगे राष्ट्रीय लोक दल की रणनीति क्या रहेगी? लोकसभा चुनाव 2024 कैसे लड़ा जाएगा? इसका जवाब आने वाले समय में सभी को मिल जाएगा।
VIDEO | Here’s what RLD leader Jayant Chaudhary (@jayantrld) said about Congress MPs protesting against his speech in Parliament earlier today and reports of alliance with the BJP.
“If you (Congress) are comparing a small election of 2024 with Chaudhary Charan Singh’s huge… pic.twitter.com/GAQhJ8lmOl
— Press Trust of India (@PTI_News) February 10, 2024
बता दें कि उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच गठबंधन है, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जयंत चौधरी ने भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को जॉइन करने का फैसला लिया है। हालांकि उन्होंने अभी स्पष्ट रूप से NDA में जाने को लेकर ऐलान नहीं किया है, लेकिन जिस तरह से जयंत चौधरी भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं, उससे सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है। वहीं अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह गेम खेल रही है। पाटियों को तोड़ रही है।