BrahMos Missile: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन रहे हैं। इस सब की शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई, जिसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत ने रक्षा के लिए कई बेहतरीन हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का नाम भी शामिल है। पाकिस्तान ने इस मिसाइल को लेकर झूठी खबर फैलाई कि उन्होंने इसके बेस को तबाह कर दिया है।
भारतीय सेना ने इस दावे को खारिज करते हुए मिसाइल के सेफ होने के सबूत भी दिए। पाकिस्तान का यह मुश्किल दौर और भी मुश्किल होने जा रहा है, क्योंकि अब ब्रह्मोस मिसाइल को उत्तर प्रदेश में बनाया जाएगा। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मिसाइल उत्पादन यूनिट का उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ें: क्या है ‘यौम-ए-तशक्कुर’? जिसे पाकिस्तान ने ‘बुनयान अल मरसूस’ ऑपरेशन के बाद किया अनाउंस
आज हुआ उद्घाटन
ब्रह्मोस मिसाइल का अब उत्पादन उत्तर प्रदेश में किया जाएगा। इसके लिए आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली जुड़कर मिसाइल उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया। ये प्रोडक्शन यूनिट उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे का ही एक भाग है। इसके पहले उद्घाटन के लिए राजनाथ सिंह खुद लखनऊ का दौरा करने वाले थे, लेकिन देश के हालात को देखते हुए, उनका ये दौरा कैंसिल हो गया है। हालांकि, यूनिट में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh inaugurates BrahMos Aerospace Integration and Testing Facility in Lucknow, Uttar Pradesh via video conferencing. pic.twitter.com/cmtIHrJte5
— ANI (@ANI) May 11, 2025
दिल्ली में रहना महत्वपूर्ण- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और परीक्षण सुविधा (BrahMos Aerospace Integration and Testing Facility) का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा कि ‘आज ब्रह्मोस एकीकरण एवं परीक्षण सुविधा केंद्र के उद्घाटन के मौके पर मुझे आपसे बात करके बहुत खुशी हो रही है। मैं व्यक्तिगत तौर पर इसमें शामिल होना चाहता था, लेकिन आप जानते हैं कि मैं क्यों नहीं आ सका। हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उसे देखते हुए मेरे लिए दिल्ली में रहना महत्वपूर्ण था। इसलिए, मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपसे जुड़ रहा हूं।’
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh says, “At the inauguration of BrahMos Integration & Testing Facility Center today, I feel delighted to speak with you. I wanted to attend in person. But you know why I couldn’t come. Looking at the situation we are facing, it was important… pic.twitter.com/rlRSOXXfQZ
— ANI (@ANI) May 11, 2025
योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?
मिसाइल के उद्घाटन ने सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्राह्मोस मिसाइल की एक झलक देखी होगी। अगर आपने नहीं देखी, तो बस पाकिस्तान के लोगों से ब्राह्मोस मिसाइल की शक्ति के बारे में पूछें।’ उन्होंने कहा कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि आगे बढ़ने वाले आतंकवाद के किसी भी कार्य को युद्ध का कार्य माना जाएगा।’ उन्होंने कहा कि ‘आतंकवाद की समस्या को तब तक हल नहीं किया जा सकता, जब तक हम इसे पूरी तरह से कुचल नहीं देते। आतंकवाद को कुचलने के लिए, हम सभी को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक आवाज में एक साथ लड़ना होगा।’
पाकिस्तान के दावे को किया खारिज
पाकिस्तान ने जो भारत की ब्रह्मोस मिसाइल को तबाह करने का दावा किया, उसको भारतीय सेना ने सिरे से नकार दिया, साथ ही इसके सुरक्षित होने के सबूत भी दिए। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया ने कहा कि ‘आदमपुर में भारतीय वायुसेना स्टेशन, सिरसा में एयरफील्ड और नगरोटा में ब्रह्मोस बेस को तबाह करने के दावे किए गए थे, वे एकदम झूठे थे। इसके लिए उन्होंने सिरसा और सूरतगढ़ में वायुसेना स्टेशनों की ताजा तस्वीरें भी दिखाईं, जिससे यह दिखाया जा सके कि वहां बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान जिम्मेदार, सेना को सख्त कदम उठाने का आदेश- सीजफायर तोड़ने पर बोले विदेश सचिव