---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

आजम खान के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई, UP-MP में कई ठिकानों पर छापा

Income Tax Department Action Against Azam Khan: समाजवादी पार्टा के सीनियर नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के अलग-अलग ठिकानों पर इनकम टैक्‍स ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, आजम के यूपी और एमपी के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह इनकम टैक्स की टीम सपा […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Sep 13, 2023 09:57
Azam Khan
Azam Khan

Income Tax Department Action Against Azam Khan: समाजवादी पार्टा के सीनियर नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के अलग-अलग ठिकानों पर इनकम टैक्‍स ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, आजम के यूपी और एमपी के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह इनकम टैक्स की टीम सपा के सीनियर नेता आजम खान के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में स्थित ठिकानों पर पहुंची। कहा जा रहा है कि आज से जुड़े रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, लखनऊ और सीतापुर समेत कई शहरों में रेड जारी है।

---विज्ञापन---

मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट मामले में छापेमारी जारी

जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े मामले में की गई है। फिलहाल, छापेमारी जारी है। कहां से क्या बरामद किया गया है, या जब्त किया गया है, इस संंबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

हालांकि अपुष्ट खबरों के मुताबिक, मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े कुछ डॉक्युमेंट्स के अलावा कुछ गैजेट और इलेक्ट्रिक उपकरण जब्त किए गए हैं। कहा जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम मामले में लेन-देन से जुड़ी जानकारी खंगाल रही है। बता दें कि मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की ओर से 2006 में उत्तर प्रदेश रामपुर में मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की स्‍थापना की गई थी।

First published on: Sep 13, 2023 09:57 AM

संबंधित खबरें