Uttrakhand Election: उत्तराखंड में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का माहौल बना है। प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार में जुटे हैं, वहीं आम लोगों में परिणामों को लेकर कयासों की चर्चा तेज होती जा रहे है। चुनावी माहौल में उत्तराखंड के नानकमत्ता से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नानकमत्ता क्षेत्र से मुख्तार सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद के प्रत्याशी हैं। वह 17 जुलाई को अपने सर्मथकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए घर से निकले थे। किसे पता था कि चुनाव प्रचार करने की बजाय वह कानूनी शिकंजे में फंसने जा रहे हैं। बाहर दिल्ली की साइबर पुलिस की टीम नेता जी का इंतजार कर रही थी। नेता जी के बाहर आते ही दिल्ली साइबर पुलिस ने नानकमत्ता थाना क्षेत्र में दबिश देकर नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बीडीसी प्रत्याशी मुख्तार पर दिल्ली में साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में किया था पेश
नानकमत्ता पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई को दिल्ली पुलिस की साइबर टीम नानकमत्ता थानाक्षेत्र आई थी। आरोपी थानाक्षेत्र के ग्राम हरैया का रहने वाला है। इस बार चुनाव में वह क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद का प्रत्याशी है। दिल्ली पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड लेने के लिए खटीमा कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद पुलिस तीनों को अपने साथ दिल्ली ले गई।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद के व्यापारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1.25 करोड़ की ठगी, इस तरह दिया घटना को अंजाम
नेपाल बार्डर के पास है नानकमत्ता
उत्तराखंड में नानकमत्ता उधमसिंह नगर जिले का हिस्सा है। यह नगर सिखों का तीर्थ स्थल भी है। यहां गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब व बाउली साहिब स्थित हैं। यह नगर पड़ोसी देश नेपाल की सीमा के बेहद करीब है। उत्तराखंड में अपराध करने के बाद बदमाश अक्सर इसी रास्ते से नेपाल भाग जाते हैं।
कब हैं चुनाव
चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में चुनाव तारीकों की घोषणा कर दी है। पूरे प्रदेश में दो चरणों में मतदान होना है। 24 जुलाई और 28 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसके बाद 31 जुलाई को काउंटिंग की जाएगी। आरोपी मुख्तार सिंह की सीट र पहले चरण में ही मतदान होना है।
यह भी पढ़ें: Video: 5000 से ज्यादा खर्च करने पर लेनी होगी परमिशन, उत्तराखंड सरकार का नया नियम