Ballia: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को उत्तर प्रदेश के लिए बलिया (Ballia) पहुंचे। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में जनता के सामने राज्य में सड़क और हाइवे को लेकर अपना मेगा प्लान-2024 साझा किया। उन्होंने कहा, 2024 के अंत तक यूपी में अमेरिका जैसी सड़कें होंगी। यहां का बुनियादी ढांचा और सड़कों का विकास राज्य की तस्वीर बदल देगा।
नितिन गडकरी ने कहा, मैं झूठ नहीं बोलता हूं। जो वादा कर रहा हूं, वो निभाऊंगा। आपने सपने में भी ऐसी रोड नहीं देखी होगी, जो आपके राज्य में बनने वाली है।
बलिया, उत्तर प्रदेश में ₹ 6500 करोड़ के निवेश से 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास।#PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/fl4CYOX2CW
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) February 27, 2023
---विज्ञापन---
सात नेशनल हाइवे का किया उद्घाटन और शिलान्यास
नितिन गडकरी ने बलिया के चितबड़गांव में 6,500 करोड़ रुपए की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
13 हजार किमी नेशनल हाइवे यूपी में
नितिन गडकरी ने कहा, ‘यूपी में सड़कों की स्थिति 2014 से पहले अच्छी नहीं थी। नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 7,643 किमी से बढ़कर 13,000 किमी हो गया है। 2024 के बीतने से पहले उत्तर प्रदेश में अमेरिका की तरह सड़कों का बुनियादी ढांचा होगा। राज्य बहुत तेजी से विकास कर रहा है। गांव और गरीब खुशहाल और समृद्ध होंगे। युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।’
चार घंटे पहुंचेंगे बलिया से पटना
मंत्री ने कहा कि बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के बनने से लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए साढ़े चार घंटे में पटना पहुंचना संभव होगा। बलिया से बक्सर आधे घंटे में, बलिया से छपरा एक घंटे में और बलिया से पटना डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकता है। ग्रीनफील्ड हाईवे बनने से पूर्वी यूपी को छपरा, पटना से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बलिया के किसानों की सब्जियां अब लखनऊ, वाराणसी और पटना की मंडियों में आसानी से पहुंचेंगी।
130 करोड़ से बन रही दिल्ली-कोलकाता जीटी रोड
नितिन गडकरी ने कहा कि 130 करोड़ रुपये की लागत से बन रही चंदौली से मोहनिया तक नई सड़क उत्तर प्रदेश के चंदौली और बिहार के कैमूर जिले को दिल्ली-कोलकाता जीटी रोड से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि सैदपुर से मरदह सड़क के बनने से सैदपुर होते हुए मऊ से वाराणसी का सीधा संपर्क हो जायेगा।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अन्य शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी से यूपी की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार होगा साथ ही आजमगढ़ जिले के पिछड़े इलाकों को भी नई कनेक्टिविटी मिलेगी।
बलिया से आरा के बीच बनेगा हाइवे
इस मौके पर नितिन गडकरी ने बलिया-आरा के बीच 1,500 करोड़ रुपये की लागत से 28 किलोमीटर लंबी नई स्पर सड़क के जरिए नए संपर्क मार्ग की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें: कश्मीरी पंडित संजय के परिवार से मिलीं महबूबा मुफ्ती, मोदी सरकार से पूछा- अगर आतंकवाद खत्म तो किसने मारा?