IAS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार देर शाम प्रदेश में छह आईएसएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादला सूची के मुताबिक पांच आईएएस अधिकारियों को जिलाधिकारी के तौर पर पहली बार कमान सौंपी गई तो वहीं तेजतर्रार आईएएस अधिकारी एस. राजलिंगम अब वाराणसी के जिलाधिकारी होंगे।
इनका आईएएस का हुआ यहां हुआ तबादला
प्रदेश सरकार की ओर से जारी आईएएस तबादला सूची के मुताबिक हाथरस जिलाधिकारी रमेश रंजन को कुशीनगर जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा अब जिलाधिकारी हाथरस होंगी।
बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन को बांदा की जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया है। इनके अलावा बांदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल को प्रतीक्षारत किया गया है।
मंडलायुक्त के पास था वाराणसी डीएम का अतिरिक्त प्रभार
जानकारी के मुताबिक काफी लंबे समय से वाराणसी जिलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मंडलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा के पास था। इसलिए एस. राजलिंगम को अब वाराणसी का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। बता दें कि राजलिंगम की पहचान एक लोकप्रिय और तेजतर्रार आईएएस अधिकारी के तौर पर है।
इसी साल जुलाई में राजलिंगम का तबादला वाराणसी के लिए किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से सरकार द्वारा उनका तबादला निरस्त कर दिया गया था। उस वक्त एस. राजलिगंम कुशीनगर के जिलाधिकारी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी भी उनके कार्यों से प्रभावित हैं।