---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Fire In Ace City Greater Noida: सोसाइटी में 3 सिलेंडर फटने से भीषण आग, कई दुकानें राख

Fire In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फिर से आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने का कारण सिलेंडरों में ब्लास्ट को माना जा रहा है। पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Feb 28, 2025 20:11
Uttar Pradesh News

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके में फिर से आग लगने का मामला सामने आया है। यहां की ऐस सिटी सोसाइटी के पास एक दुकान में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि एक के बाद एक तीन सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से आग लगी। आग देखते ही देखते विकराल हो गई और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किए।

यह भी पढ़ें:Pune Bus Misdeed Case में आरोपी के वकील का बड़ा खुलासा, सहमति से बने संबंध; रेप का दावा झूठा

---विज्ञापन---

सूत्रों के मुताबिक कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। आग लगने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कई दुकानों में आग लगी हुई है और दमकलकर्मी इस पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग के कारण काफी सामान जलकर राख हो गया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। पहले भी इस इलाके में आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें:Pune Bus Misdeed Case के आरोपी का बड़ा खुलासा, रिश्तेदार से बोला- गलती हो गई

---विज्ञापन---

14 फरवरी को भी यूपी के ग्रेटर नोएडा में अचानक एक चलती स्कूटी में आग लग गई थी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में स्कूटी पर एक डिलीवरी बॉय जा रहा था, उसने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई थी। आग लगने की वजह बैटरी में विस्फोट बताया गया था। बिसरख थाना क्षेत्र के सेवंथ एवेन्यू में यह घटना हुई थी।

पहले भी हो चुके ऐसे हादसे

पिछले साल मार्च में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाई राइज सोसाइटी में भी भीषण आग लग गई थी। पहले आग एक फ्लैट में लगी, जिसके बाद यह दूसरे फ्लैट में फैल गई थी। फायर ब्रिगेड की टीमों ने मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया था। ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के गौर सिटी-2 के 16 एवेन्यू में घटना हुई थी। इसकी वजह से पूरी सोसाइटी के टावर में धुआं फैल गया था। सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई थी।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 28, 2025 08:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें