---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी, पांच गांवों में बनेंगे अस्पताल, बारात घर, डिग्री कॉलेज और स्टेडियम

Uttar Pradesh Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में अस्पताल, राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज, बारात घर, डिग्री कॉलेज और स्टेडियम बनाने के लिए पांच गांवों को चिन्हित किया गया है। स्थानीय विधायक ने इसके लिए सीएम योगी को पत्र लिखकर इस पर मुहर लगाए जाने की अपील की है। जिससे लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Mar 20, 2025 17:50
Greater Noida
Greater Noida

Uttar Pradesh Greater Noida News (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा में दादरी क्षेत्र के पांच गांवों के दिन बदलने वाले हैं। स्थानीय विधायक की पहल के बाद आकलपुर में अस्पताल, बिसाहड़ा में बारात घर, चिटहेरा में डिग्री कॉलेज और सलारपुर कलां को स्टेडियम के लिए चिन्हित किया गया है। इसके अलावा जारचा गांव में राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज बनाए जाने पर सहमति बनी है। दादरी विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर इनके निर्माण के लिए शीघ्र ही धन आवंटित कर उनका निर्माण शुरू कराने की अपील की है। जिससे लोगों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। बताया जा रहा है कि इन पांचों गांवों में करीब 85 हजार लोगों की आबादी रहती है।

8 मार्च को सीएम योगी ने किया था ऐलान

---विज्ञापन---

सीएम योगी आदित्यनाथ 8 मार्च को साठा चौरासी क्षेत्र में एनटीपीसी परिसर में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण के लिए आए थे। यहां पर आयोजित जनसभा में सीएम ने घोषणा की थी कि विधायक तेजपाल नागर ने उनसे मांग की है कि दादरी विधानसभा में सौ बैड का अस्पताल, आईटीआई, राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज , स्टेडियम और बारात घर का निर्माण किया जाए। वह विधायक की इन मांगों को स्वीकार करते हैं और मंच से ही उनके निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करते हैं। जिस घोषणा के बाद से ही विधायक तेजपाल नागर ने इनके निर्माण के लिए ग्रामीणों के बीच बैठकों का सिलसिला शुरू किया था और विभिन्न गांवों में बैठक कर ग्रामीणों से सुझाव लिए कि किस चीज की आवश्यकता किस क्षेत्र में अधिक है।

जारचा में बनेगा राजकीय कन्या डिग्री कालेज

---विज्ञापन---

विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने बताया कि आपसी सहमति और ग्रामीणों से मिले सुझाव के आधार पर तय किया गया है कि किस गांव में किस चीज का निर्माण होगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सौ बैड के अस्पताल के निर्माण के लिए आकलपुर जागीर, राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज के लिए जारचा, बारात घर के लिए बिसाहड़ा, आईटीआई कॉलेज के लिए सलारपुर कलां और स्टेडियम के निर्माण के लिए गांव चिटहेरा को तय किया गया है।

सीएम को लिखा पत्र

विधायक ने बताया कि इन कार्यों के होने से पांचों गांवों का तेजी से विकास हो सकेगा। उन्होंने इस संबंध में एक पत्र के माध्यम से सीएम योगी को जानकारी देकर अपील की है कि शीघ्र ही इनके निर्माण के लिए प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए इनका कार्य प्रारम्भ कराया जाए। उन्होंने बताया कि जल्द ही सीएम के यहां से इन सभी कार्यों की फाइलों पर मुहर लग जाएगी, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

किस गांव में कितनी आबादी

जिला प्रशासन के मुताबिक, बिसाहड़ा गांव की आबादी 25 हजार है। आकलपुर गांव की आबादी 10 हजार है। चिटहेरा गांव की आबादी 20 हजार है। इसके अलावा सलारपुर कलां गांव की आबादी करीब 10 हजार है और जारचा गांव की आबादी 20 हजार है।


First published on: Mar 20, 2025 05:50 PM

संबंधित खबरें