---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बदायूं में घर के बाहर सो रहे परिवार पर गिरी हाईटेंशन लाइन; तीन की मौत, तीन गंभीर

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गर्मी के कारण घर के बाहर खुले में सो रहे परिवार पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। हादसे में महिला और बेटा-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता समेत तीन लोग गंभीर रूप […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: Jul 21, 2023 12:36
Badaun News, Badaun Crime News, Crime News, High Tension Line, UP News

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गर्मी के कारण घर के बाहर खुले में सो रहे परिवार पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। हादसे में महिला और बेटा-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये लोग सो रहे थे सड़क पर

जानकारी के मुताबिक हादसा बदायूं के बिसौली कस्बे का है। यहां साजिद (57) का परिवार रहता है। बताया गया है कि गुरुवार रात को गर्मी ज्यादा होने के कारण साजिद, उनकी पत्नी इशरत बी (55), बेटा अल्लू (25), बेटी निक्की (22), साजिद का भाई असलम (55), साजिद का नाती आनिव (12) घर के बाहर सड़क किनारे सो रहे थे। घरों के सामने से एक हाईटेंशन लाइन गुजर रही है।

---विज्ञापन---

रात बजे की है घटना

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में करीब दो बजे हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर सड़क किनारे सो रहे सभी लोगों पर गिर गया। बताया गया है कि हादसे में महिला इशरत बी, बेटा अल्लू और बेटी निक्की की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साजिद, उनका भाई असलम और नाती आनिव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में हाहाकार मच गया।

इलाके में मचा कोहराम

सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की सूचना पर एसडीएम और सीओ सदर भी मौके पर पहुंच गए। वहीं हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jul 21, 2023 12:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.