Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बुधवार को एक हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। अब इस हादसे के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज का वीडिया (Viral Video) सामने आया है। इसे देखकर हर कोई सहम गया, क्योंकि बताया गया है कि हादसे के वक्त बाइक की स्पीड 100 या फिर इससे ज्यादा की थी।
दोस्तों के साथ होली खेलने जा रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक हादसा लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के मुन्नूखेड़ा के पास हुआ। मलिहाबाद का रहने वाली राहुल पासी अपने दोस्त विनीत मिश्र के साथ बाइक से दोस्तों के यहां जा रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक सड़क पर पड़ी गिट्टियों पर अनियंत्रित हो गई और करीब 20 फीट तक फिसलती चली गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि विनीत का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
#लखनऊ::: भीषड़ एक्सीडेंट एक कि मौत, होली के दिन हुवा एक्सीडेंट
---विज्ञापन---पारा कोतवाली के अंतर्गत मुन्नू खेड़ा रोड पर हुआ भीषण एक्सीडेंट। एक की मौके पर ही मौत। एक गंभीर रूप से घायल। pic.twitter.com/JIh15tkzf0
— Saqlain Ahmad (@Saqlain84100846) March 9, 2023
100 से ज्यादा थी बाइक की स्पीड
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक 100 से ज्यादा की स्पीड में थी। वहीं गुरुवार को इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक की स्पीड काफी तेज है।
सड़क के किनारे खड़ी झाड़ियों से घिसटती हुई बाइक काफी दूर तक गई। पुलिस का कहना है कि राहुल का दोस्त विनीत अभी बेहोश है। उसका इलाज चल रहा है। होश में आने के बाद ही हादसे का सही कारण पता चलेगा।
दोनों ने नहीं लगा रखा था हेलमेट
पारा थाना प्रभारी टीबी सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा हाईस्पीड के कारण हुआ। दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण राहुल की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।