Hathras News: यूपी के हाथरस जिले में बीते 15 सालों से खराब सड़कों से परेशान ग्रामीणों ने आवागमन को बाधित कर स्कूल परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में स्कूली बच्चों ने भी अपने परिजनों का साथ दिया और शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बच्चों के परिजनों ने आक्रोशित होकर अपने बच्चों के स्कूल जाने पर रोक लगा दी और स्कूल परिसर के सामने धरना (student protest in hathras) देते हुए ढ़ाई किलोमीटर की खराब सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की। जानकारी के अनुसार, शहर से गांव को जोड़ने का यह एकमात्र सड़क है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूरी घटना हाथरस (Hathras News) जिले के बिल्खोरा गांव की है, जहां के ग्रामीण सड़क की बदहाल स्थिति से परेशान होकर शासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। गांव के रहने वाले पूनीत चौधरी ने बताया, “हमने कई बार छोटे से लेकर बड़े अधिकरीयों से मामले की शिकायत की। लेकिन, किसी ने कोई मदद नहीं की। इसी वजह से हमें ऐसा कदम उठाना पड़ा। उन्होंने आगे कहा, पिछले सप्ताह से ही गांव का तीन स्कूल बंद है। और हम तब तक यहां से नहीं हटेंगे जब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो जाती चाहे हमारे बच्चे को पढ़ाई में परेशानी और क्यों न हो।” स्कूली बच्चे भी परिजनों के साथ धरने में शामिल रहे। कक्षा 8 के सागर चौधरी नाम के एक छात्र ने कहा, हम शहर नहीं जा पाते क्योंकि सड़क अच्छी नहीं है। हम सभी इस धरने में साथ दे रहे हैं क्योंकि यह हमारे भविष्य का सवाल है।
मामले (student protest in hathras) को लेकर एसडीएम ने क्या बताया?
बीते दिन यानी रविवार को गांव के लोकल अधिकारी और धरने पर बैठे ग्रामीणों के बीच तीखी बहस हो गई। बाद में, आक्रोशित लोगों ने पब्लिक प्रोपर्टी में आग लगा दी। घटना की जानकारी देते हुए जिले के एसडीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव के लोग जिस सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं वह पीडब्यूडी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। अधिकारियों ने लखनऊ सीनियर अधिकारी को मामले की जानकारी दी है। और हमलोग लगातार गांव वालों के संपर्क में हैं। उनकी समस्या को जल्द सुलझा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: राहुल की न्याय यात्रा पर बोर्ड एग्जाम का ब्रेक! अब यूपी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में नहीं जा सकेगी कांग्रेस