---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

हरिद्वार अर्धकुंभ 2027 की तारीखों का ऐलान, पहली बार साधु-संन्यासियों के साथ होंगे 3 शाही स्नान

Haridwar Ardh Kumbh 2027: हरिद्वार में लगने वाले अर्ध कुंभ 2027 की तैयारियां शुरू हो गई हैं और तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सरकार ने अखाड़ा परिषद को प्रस्ताव दिया था, जिस पर मुहर लगाकर शाही स्नान की तारीखें तय कर दी गई हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 13, 2025 14:49
Haridwar Ardh Kumbh | CM Pushkar Dhami | Uttarakhand
अर्ध कुंभ में देशभर के अखाड़ा परिषद, साधु-संत और श्रद्धालु शाही स्नान करने आते हैं।

Haridwar Ardh Kumbh 2027: उत्तराखंड के हरिद्वार में साल 2027 में लगने वाले अर्धकुंभ की तारीखों का ऐलान हो गया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने पुष्कर धामी सरकार का प्रस्ताव मंजूर करके अपनी मुहर लगा दी है और साथ ही शाही स्नान की तारीखें भी तय कर दी हैं. हालांकि उत्तराखंड सरकार आधिकारिक रूप से तारीखों का ऐलान कुछ समय बाद करेगी और फिर अपनी तरफ से अर्ध कुंभ की तैयारियां शुरू करेगी, लेकिन अखाड़ा परिषद तैयारी शुरू कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर को लेकर बड़ा फैसला, अब बंद होगा VIP पास, IIT रुड़की की टीम करेगी ऑडिट

इन तारीखों को होंगे 3 शाही स्नान

बता दें कि इस बार हरिद्वार में लगने वाले अर्धकुंभ 2027 में एक पुरानी परंपरा में बदलाव देखने को मिलेगा कि इस बार साधु-संन्यासियों, वैरागियों और अखाड़ों के साथ 3 शाही स्नान होंगे. पहला शाही स्नान 6 मार्च 2027 को महाशिवरात्रि के पर्व पर होगा. दूसरा शाही स्नान 8 मार्च 2027 को सोमवती अमावस्या के दिन होगा। तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल 2027 को वैशाखी पर होगा. वैशाखी के दिन मेष संक्रांति होगी और इस दिन होने वाला सबसे पवित्र और अमृत स्नान होगा.

यह भी पढ़ें: अग्निवीरों पर बड़ा ऐलान, इस राज्य में रिटायरमेंट के बाद सरकारी नौकरी में मिलेगा 10% आरक्षण

सदियों पुरानी अर्धकुंभ की परंपरा

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि कुंभ और अर्धकुंभ की परंपरा सदियों पुरानी है. प्रयागराज और हरिद्वार में कुंभ और अर्धकुंभ की परंपरा रही है, जिसमें स्नान करके श्रद्धालु पुण्य कमाते हैं और मोक्ष की कामना करते हैं. इस साल अर्धकुंभ का योग बन रहा है, उसी साल त्र्यंबकेश्वर नासिक या उज्जैन में सिंहस्थ पर्व का योग भी बनता है, जो इस बार नासिक में है और जुलाई-अगस्त 2027 में होगा.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड की वो 9 आपदाएं जिसमें बह गए पूरे गांव, सैंकड़ों लोगों का आज तक नहीं मिला सुराग

अर्धकुंभ के लिए सृजित होंगे 82 पद

हरिद्वार में लगने वाले अर्धकुंभ 2027 के लिए 82 नए पद सृजित होंगे. पुष्कर धामी कैबिनेट ने जुलाई 2024 में प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिनकी तैनाती अर्धकुंभ मेला अधिष्ठान में होगी. कुंभ और अर्द्धकुंभ के लिए 2 साल पहले ही मेला अधिष्ठान गठित कर दिया जाता है, जिसका काम तैयारियों को अलमीजामा पहनाना होता है. 82 नए पदों में से 9 पदों पर स्थायी, 44 पदों पर अस्थायी और 29 पदों पर आउटसोर्स रिक्रूटमेंट होगी. स्थायी और अस्थायी पदों पर राजस्व, लोनिवि, सिंचाई, पेयजल, शहरी विकास, वित्त, लेखा समेत अन्य विभागों से अधिकारी और कर्मचारी भेजे जाएंगे. आउटसोर्स पर ठेकेदार आदि भर्ती होंगे.

First published on: Sep 13, 2025 01:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.