Hardoi Tragic Accident: यूपी के हरदोई में सवारियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जबकि मृृतकों के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया है। हादसा हरदोई जिले में कोतवाली बिलग्राम के रोशनपुर इलाके में हुआ।
टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो उछलकर दूर जा गिरा। ऑटो की पूरी छत उड़ गई। अंदर बैठी सवारियां बाहर आकर गिर गई। लाशें सड़क पर बिखर गईं। पुलिस ने बताया कि ऑटो बिलग्राम की ओर जा रहा था। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। तभी पीछे आ रहे डीसीएम ने ऑटो को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
एसपी ने क्या कहा?
वहीं मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि दोपहर 12ः30 बजे घटना की सूचना मिली। मैं मौके पर पहुंचा घायलों को हाॅस्पिटल भिजवाया। ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे, जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी 2 लोगों की पहचान ही हो पाई है।
सड़क पर पलट गया ऑटो
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो में 15 लोग सवार थे। वह बहुत तेजी से जा रहा था। तभी अचानक सड़क पर पलट गया। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसको रौंद दिया। हादसे के बाद घायलों की चीख पुकार मची थी और सड़क पर खून ही खून बिखरा था। इसके बाद हमने पुलिस को इसकी सूचना दी। हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख जताया, उन्होंने अफसरों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए।