---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Hardoi News: शादी के 2 महीने बाद दुल्हन ससुराल में एक रात सोई, सुबह पूरी ‘बारात’ रोई

Hardoi News: सात जन्मों का बंधन समझ जिस लड़की को ब्याहकर लाया, पहले तो विवाद कर मायके चली गई। काफी समझा बुझाकर दो महीने बाद ससुराल लेकर आया तो एक रात बाद ही पूरा परिवार अपने फैसले पर पछता रहा है।

Author Edited By : Vijay Updated: May 14, 2025 17:10
hardoi newly bride run
hardoi newly bride run

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक शादी के दो महीने बाद लुटेरी दुल्हन का शिकार बन गया। एक ही रात में उसकी पत्नी घर से नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। घटना के बाद जिले में लुटेरी दुल्हनों का गिरोह एक बार फिर चर्चा में आ गया। सांडी कस्बे के ऊंचा टीला मोहल्ले में रहने वाले राम प्रताप नामक युवक के साथ यह घटना हुई। अब राम प्रताप इंसाफ की उम्मीद में पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है।

शादी की एवज में डेढ़ लाख रुपये दिए

राम प्रताप का आरोप है कि मोहल्ले के दिनेश राजपूत, बघराई गांव के श्यामू और मझिला के कुलदीप ने उसकी शादी कराने के एवज में उससे डेढ़ लाख रुपये लिए थे। इन लोगों ने दो महीने पहले महाराजगंज जिले के फुरसतपुर गांव की उमा नामक युवती से उसकी शादी कराई। शादी से जुड़ा सारा खर्च भी राम प्रताप ने ही उठाया। हद तक तब हुई जब कुंडली में दोष की बातें कहते हुए लड़की ने ससुराल आने से इनकार किया और मायके रह गई।

---विज्ञापन---

एक ही रात में हुई करामात

बार-बार कहने के बाद गत 10 मई को लड़की का गौना करवाया गया, तब जाकर दो महीने बाद राम प्रताप अपनी पत्नी को लेकर अपने घर आया। घर में बड़े मान मनोव्वल के साथ बहू का स्वागत हुआ। उसी रात उसकी पत्नी घर के जेवर लेकर गायब हो गई। अगली सुबह राम प्रताप को ठगी का अहसास हुआ। घर के गहने और उसकी पत्नी दोनों गायब थे।

बिचौलियों ने नहीं उठाया फोन

काफी तलाश के बाद भी जब पत्नी का सुराग नहीं मिला तो राम प्रताप ने तीनों बिचौलियों को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।
उसके बाद तीनों बिचौलियों का फोन बंद हो गया। अब राम प्रताप इंसाफ की उम्मीद में पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है। मंगलवार को उसने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी। मामले में थाना प्रभारी केके यादव का कहना है कि तहरीर मिल गई है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---
First published on: May 14, 2025 05:10 PM

संबंधित खबरें