Hapur Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा (Hapur Accident) हो गया। एक तेज रफ्तार सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को तालाब से निकाल लिया है। साथ ही चारों के शव भी बरामद कर लिए हैं।
और पढ़िए –Lakhimpur Kheri Case: सुप्रीम कोर्ट में आशीष मिश्रा की याचिका पर सुनवाई, UP सरकार ने दिया ये जवाब
हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसा हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के समाना गांव के पास हुआ। जिला पुलिस ने बताया कि देर रात रात चार लोग एक एक होंडा सिटी कार से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे तालाब में जा गिरी। हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
Uttar Pradesh | Four people from Hapur died due to drowning after their car lost control and fell into a pond near Samana village under PS Kapurpur in the Hapur district last night.
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 19, 2023
ड्यूटी से घर लौट रहे थे, तभी हुआ हादसा
पुलिस ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस हादसे की सूचना मिली, वैसे ही भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गया। हापुड़ पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान हापुड़ निवासी राहुल, हारून, शौकीन और अरुण के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि ये सभी नोएडा में नौकरी करते थे। ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे।
और पढ़िए –Badrinath Temple: दिन-रात धंसता जा रहा है जोशीमठ, क्या बद्रीनाथ यात्रा पर पड़ेगा असर?
गांववालों ने रास्ता रोककर लगाया जाम
वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह तालाब में कार के पहियों को देखा था। इसके बाद गांव वालों ने इकट्ठा होकर को तालाब से निकाला, तो उसमें चारों युवकों के शव निकले। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ते पर जाम लगा दिया। कई घंटों तक शवों को उठने नहीं दिया। डीएम और पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें