Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में विदेश यात्रा के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है। यहां की एक कॉलेज प्रिंसिपल से दुबई ट्रिप के नाम पर 1.65 लाख रुपये की ठगी का आरोप है। पीड़िता ने एसपी से आरोपी युवक की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महिला प्रिंसिपल ने बनाया था दुबई का प्लान
जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर जिले के कुछेछा पीजी कॉलेज में डॉ. वंदना प्रिंसिपल है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, डॉ. वंदना ने बताया कि उन्होंने अपनी एक साथी कंचन गुप्ता के साथ 28 अप्रैल को दुबई जाने का प्लान बनाया था। इसके लिए उन्होंने जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी प्रवीण को फ्लाइट की टिकट, वीजा समेत सभी व्यवस्थाओं के लिए कहा।
प्रिंसिपल डॉ. वंदना ने बताया कि इसके लिए उन्होंने प्रवीण को 1.65 लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया। आरोपी है कि पहले तो युवक ने सभी इंतजाम होने की बात कही, लेकिन 24 अप्रैल को आरोपी ने कहा कि कंचन गुप्ता का टिकट नहीं हुआ है। इसके बाद आरोपी ने सभी टिकट रद्द करा दिए।
दूतावास में फोन करने पर खुला मामला
कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा कि इसके बाद उन्होंने दुबई दूतावास में संपर्क किया, जहां से पता चला कि कंचन गुप्ता का वीजा उसी दिन हो गया था, जिस दिन उनका वीजा हुआ था। इस पर पीड़िता ने आरोपी प्रवीण को फोन किया। आरोप है कि फओन करने पर प्रवीण ने उनके साथ गालीगलौज की और पैसे वापस करने से इनकार कर दिया।
अपनी साथ हुई इस ठगी की शिकायत पीड़िका ने अब एसपी हमीरपुर से की है। उन्होंने अपने पैसे वापस कराने की गुहार लगाई है। उधर मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।