---विज्ञापन---

पुलिसवालों का शर्मनाक करतूत; टिकट मांगने पर ट्रेन में टीटीई को कुत्ता कहकर पीटा

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस में जीआरपी और टीटीई में विवाद हो गया। आरोप है कि जीआरपी कर्मियों ने टीटीई को पीटा और कुत्ता कहा। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीकानेर से प्रयागराज जा […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 20, 2023 14:52
Share :
GRP, TTE in Kanpur, Kanpur viral video

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस में जीआरपी और टीटीई में विवाद हो गया। आरोप है कि जीआरपी कर्मियों ने टीटीई को पीटा और कुत्ता कहा। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीकानेर से प्रयागराज जा रही थी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर. 20404 बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस कानपुर में रुकी थी। इसी दौरान जीआरपी का एक दरोगा एसी कोच में चढ़ने लगा। उसके साथ तीन सिपाही भी थे। इस पर टीटीई बीके शर्मा ने गाड़ी की चेन पुलिंग कर दी। पुलिस कर्मियों से टिकट मांगा। इसी बात को लेकर विवाह गया। आरोप है कि पुलिस वालों ने टीटीई के साथ मारपीट कर दी।

---विज्ञापन---

बचाने आए दो टीटीई से भी मारपीट

टीटीई का कालर पकड़ते हुए उनको घसीटा। जीआरपी की टीम के लोग एसओ साहब सिंह के साथ ए2 कोच में सवार हो गए। वहां पर मौजूद टीटीई ने उनसे टिकट मांगा तो उन्होंने बदसलूकी शुरू कर दी। इसी दौरान दो अन्य टीटीई भी कोच में पहुंच गए। एसओ साहब सिंह के साथ चार पुलिसकर्मियों ने तीनों ऑन बोर्ड टीटीई के साथ मारपीट की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

टीटीई की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि फतेहपुर जीआरपी टीम ने उन्हें कुत्ता कहकर संबोधित किया। इसके बाद घसीटकर फतेहपुर स्टेशन पर उतारने लगे। इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 20, 2023 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें