---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बाजार में युवक की हालत देखकर मचा हड़कंप, पुलिस के उड़े होश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में सोमवार शाम बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 12, 2025 22:43
Greater Noida News Noida police, नोएडा पुलिस, ग्रेटर नोएडा न्यूज
घायल युवक अस्पताल में भर्ती

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के मंडी श्याम नगर में सोमवार शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने बीच बाजार में एक युवक की गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। युवक को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से पुलिस के होश उड़े हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

नजदीक से मारी गोली

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 21 वर्षीय विशाल निवासी सादोपुर ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। विशाल वर्तमान में परिवार के साथ मंडी श्याम नगर की मधुबन कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक विशाल कुछ साल पहले अच्छेजा गांव में हुई एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है। दो साल जेल में रहने के बाद वह जेल से छूटकर आया था। बताया जा रहा है कि घटना के समय विशाल घर से फल खरीदने के लिए बाहर निकला था। जैसे ही दनकौर रोड पर पहुंचा, तभी वहां पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे नजदीक से गोली मार दी।

---विज्ञापन---

बाजार में मची अफरा-तफरी

इस घटना के बाद बदमाश मौके से भाग निकले और बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन युवक को घायल अवस्था में नजदीक के अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

हत्या में गांव के लोगों का हाथ

एसीपी ग्रेटर नोएडा अरविंद कुमार का कहना है कि मृतक के पिता विजय ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या रंजिशन की गई है। इसमें अच्छेजा गांव के कुछ लोगों का हाथ हो सकता है। युवक छह माह पहले ही जेल से छूटकर आया था।

---विज्ञापन---

मकान बदलना भी नहीं आया काम

पुलिस जांच में पता चला है कि जेल से रिहा होने के बाद विशाल ने सादोपुर गांव छोड़कर मंडी श्याम नगर में मकान बनाकर रहना शुरू किया था, ताकि पुराने विवादों से दूर रह सके, लेकिन उसकी पुरानी दुश्मनी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।

First published on: May 12, 2025 10:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें