Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण द्वारा जारी की गई भूखंड योजना के अंतर्गत 26 सितंबर को ई-नीलामी आयोजित की जाएगी. यह नीलामी आठ हजार वर्गमीटर तक के औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए की जा रही है. प्राधिकरण को इस श्रेणी में कुल 528 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 408 आवेदन प्रारंभिक जांच में पात्र पाए गए है. शेष आवेदनों में से 52 पर आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, जिनका निस्तारण प्रक्रिया में है.
नीलामी में 37 भूखंड होंगे आवंटित
यमुना प्राधिकरण की योजना में आठ हजार वर्गमीटर तक के कुल 37 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. इस श्रेणी के सभी भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाना अनिवार्य है. यानी 408 में से 37 लोगों की ही किस्मत चमकेगी.
आपत्तियों का निस्तारण अंतिम चरण में
प्राधिकरण द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदकों से आपत्तियां मांगी गई थी. ईमेल के माध्यम से प्राप्त 52 आपत्तियों पर अब अंतिम निर्णय लिया जाना शेष है. प्राधिकरण के एसीईओ नगेंद्र प्रताप ने बताया कि आपत्तियों का निस्तारण पूर्ण होने के बाद पात्र आवेदकों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. इसके बाद सभी पात्र आवेदकों को 26 सितंबर को ई-नीलामी में भाग लेने का अवसर मिलेगा.