Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की 87वीं बोर्ड बैठक आज हुई. बैठक की अध्यक्षता औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने की, जबकि सीईओ राकेश कुमार सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में ओटीएस को मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा शहर में हाईड्रोजन बस चलने पर सहमति बन गई है.
लंबित मामलों का होगा निपटारा
लंबित मामलों के निपटाने के लिए वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) पॉलिसी 2025-02 लागू की गई. अब तक 5725 आवेदनों में अधिकांश का निस्तारण हो चुका है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2026 रखी गई है. सेक्टर-17, 22 और 25 में आवंटन कार्य जारी है.
औद्योगिक सेक्टर और मेडिकल डिवाइस पार्क
सेक्टर-28 के मेडिकल डिवाइस पार्क में 350 एकड़ में निर्माण तेजी से चल रहा है. 203 औद्योगिक प्लॉट में से 101 का आवंटन पूरा हो चुका है, जबकि 53 निवेशक निर्माण कार्य शुरू कर चुके हैं. इस काम में और तेजी लाने के लिए कहा गया है.
अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई
प्राधिकरण ने अवैध कब्जों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने का भी फैसला किया है. अब तक 1200 करोड़ से अधिक भूमि अवैध कब्ज से मुक्त कराई जा चुकी है. आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेजी से चलाया जाएगा.
60 दिन में करना होगा निर्माण
यमुना प्राधिकरण में जिन लोगों का प्लाॅट है उन लोगों को 60 दिनों में उस पर कम्पलीशन निर्माण करना होगा अन्यथा की स्थिति प्राधिकरण के पास आवंटन रद्द करने का अधिकार सुरक्षित होगा.










