Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 बी स्थित एसकेए ग्रीन आर्च अपार्टमेंट के सामने बुधवार को हैवी ट्रैफिक रहा। इस जाम में कई स्कूल बसें व अन्य वाहन फंस गए। गलत दिशा में चलने वाले वाहन जाम का कारण बनते है। सोसायटी के लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। जाम के कारण लोगों को रोजाना दिक्कत होती है।
SKS World School की बसे जाम में फंसती है
सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि पड़ोस में ही SKS World School है। स्कूल बसे रोजाना सुबह व दोपहर के समय जाम में फंस जाती है। स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को इससे दिक्कत होती है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि करीब आधा दर्जन से अधिक बसों की स्पीड धीमी है। इसका कारण है कि जाम लगा हुआ है।
चालान करने की उठी मांग
लोगों ने ट्रैफिक पुलिस से मांग की है कि गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालक जो कि जाम का कारण बनते है उन पर हैवी चालान की पेनाल्टी लगाई जानी चाहिए। यदि ऐसा होगा तभी लोग गलत दिशा में वाहन चलाने से बचेंगे। गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालक ही जाम का कारण बन रहे है।
इस वजह से लगता है जाम
सोसायटी के सामने एक चैराहा सा है। वहां पर चारों तरफ से वाहन आते है। ऐसे में एक तरफ की लेन पर चारों तरफ से वाहन आकर एकत्र हो जाते है। इससे वाहनों की स्पीड धीमी हो जाती है और जाम की स्थिति बन जाती है। जाम की वजह से बच्चे स्कूल व लोग आफिस पहुंचने में लेट हो जाते है।