---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जनरेटर नहीं हटाने पर सुपरटेक बिल्डर को नोटिस, 40 लाख का जुर्माना लगा चुका है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चर्चित सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-2 सोसायटी में प्रदूषण फैलाने वाले जनरेटर को न हटाने पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। बोर्ड की तरफ से नया कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बोर्ड ने इस मामले की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 30, 2025 19:11

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चर्चित सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-2 सोसायटी में प्रदूषण फैलाने वाले जनरेटर को न हटाने पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। बोर्ड की तरफ से नया कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बोर्ड ने इस मामले की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को भी पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए अवगत कराया है।

एक जनरेटर हटाया, दूसरा अब भी लगा है
ईकोविलेज-2 सोसायटी में दो बड़े जनरेटर लगे हुए थे। जिनकी चिमनी तय मानकों के अनुरूप नहीं है। इससे निकलने वाला धुआं पंचशील ग्रीन्स-1 सोसायटी के फ्लैटों में पहुंच रहा है जिससे वहां के निवासियों को सांस लेने में दिक्कत और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रही हैं। शिकायत मिलने पर यूपीपीसीबी ने पहले भी सुपरटेक बिल्डर को नोटिस भेजा था। जिसके बाद 12 अगस्त को एक जनरेटर तो हटा लिया गया था, लेकिन दूसरे जनरेटर को अभी तक नहीं हटाया गया। इस वजह से अब यह कार्रवाई की गई है।

---विज्ञापन---

लग चुका है 40 लाख से अधिक का जुर्माना
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस मामले में पहले ही सुपरटेक बिल्डर पर 40 लाख से अधिक का जुर्माना लगा चुका है। इसके बाद भी सोसायटी में सुधार नहीं किया गया। अब क्षेत्रीय अधिकारी ने पुनः कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है।

निवासियों ने ली राहत की सांस
पंचशील ग्रीन्स-1 के निवासियों का कहना है कि पिछले काफी समय से वह प्रदूषण और धुएं की समस्या से जूझ रहे है। उन्हें उम्मीद है कि अब प्रशासन और बोर्ड की सख्ती के बाद उन्हें राहत मिलेगी। उम्मीद है जल्द ही दूसरा जनरेटर भी हटाया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा में बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी, जानें क्या नहीं करना है?

First published on: Aug 30, 2025 07:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.