---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में बिजली ट्रिपिंग से निवासी परेशान, फ्रिज, एयरकंडीशन हुए खराब

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक ईकोविलेज 3 सोसायटी के निवासी लगातार बिजली ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे है। रविवार रात को स्थिति और गंभीर हो गई। लगभग आधे घंटे तक बिजली बार-बार आती-जाती रही जिससे लोगों की नींद में खलल पड़ा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 1, 2025 18:33

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक ईकोविलेज 3 सोसायटी के निवासी लगातार बिजली ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे है। रविवार रात को स्थिति और गंभीर हो गई। लगभग आधे घंटे तक बिजली बार-बार आती-जाती रही जिससे लोगों की नींद में खलल पड़ा। घर के फ्रिज, आरओ, टीवी, एसी को नुकसान पहुंचने का खतरा बना हुआ है।

20 बार हुई ट्रिपिंग
सोसायटी निवासी मृत्युंजय ने बताया कि इस हाई-राइज सोसायटी में एक हजार से ज्यादा परिवार रहते है। बिजली आपूर्ति की समस्या ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित किया है। रविवार रात करीब 10 बजे से लेकर 10ः30 बजे तक बिजली में करीब 20 बार ट्रिपिंग हुई। लोगों को मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

घरेलू उपकरण हो रहे खराब
निवासियों का कहना है कि बार-बार की ट्रिपिंग से उनके घरेलू उपकरण जैसे फ्रिज, एसी, पंखे आदि खराब हो चुके है। कई लोग एहतियातन अपने उपकरणों को स्विच ऑफ कर देते है। लोगों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

एजेंसी पर कार्रवाई की मांग
निवासियों ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति को अच्छा बनाने के लिए तत्काल प्रभाव से तकनीकी जांच की जानी चाहिए। संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा में जमीन बेचकर बेटी की शादी के लिए जुटाई रकम, मोबाइल हैक कर साइबर ठगों ने उड़ा दिए 44 लाख

First published on: Sep 01, 2025 06:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.