---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में लगी भीषण आग, फायर की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घनी आबादी वाले शाहबेरी क्षेत्र स्थित वृंदावन गार्डन सोसायटी बहुमंजिला इमारत बुधवार सुबह आग की लपटों में घिर गई. पूजा-अर्चना के दौरान दीया जलाने से उठी चिंगारी ने कुछ ही पलों में भीषण आग का रूप ले लिया, जिससे सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 1, 2025 13:05

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घनी आबादी वाले शाहबेरी क्षेत्र स्थित वृंदावन गार्डन सोसायटी बहुमंजिला इमारत बुधवार सुबह आग की लपटों में घिर गई. पूजा-अर्चना के दौरान दीया जलाने से उठी चिंगारी ने कुछ ही पलों में भीषण आग का रूप ले लिया, जिससे सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई. फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग सोसायटी के एक फ्लैट में लगी थी.

फ्लैट का सारा सामान जल गया

घटना थाना बिसरख क्षेत्र अंतर्गत सुबह लगभग 9 बजे की बताई जा रही है. आग लगने के पीछे प्रारंभिक कारण पूजा के बाद जलाए गए दीये से निकली चिंगारी को माना जा रहा है, जो पास रखे ज्वलनशील सामान की चपेट में आ गई. देखते ही देखते फ्लैट धुएं में तब्दील हो गया. फ्लैट के अंदर रखा स्टेशनरी का सारा सामान जलकर राख हो गया.

---विज्ञापन---

वीडियो हुआ वायरल

ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोग धुएं के कारण दम घुटने की शिकायत करने लगे. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें इमारत से घना काला धुआं निकलता साफ देखा जा सकता है, वहीं नीचे फायर टेंडर आग बुझाने में जुटे नजर आए.

5 गाड़ियां मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही फायर विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. सीढ़ियों और लिफ्ट के माध्यम से इमारत में फंसे सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने में लगभग एक घंटे का समय लगा. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

---विज्ञापन---

फायर सेफ्टी ऑडिट जरूरी

निवासियों का कहना है कि प्रशासन को इस दिशा में तत्काल ठोस कदम उठाने होंगे. उनका कहना है कि हर सोसायटी में नियमित फायर सेफ्टी ऑडिट जरूरी है. फिलहाल, फायर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट के पास 1000 करोड़ का होगा निवेश, मिक्स लैंड यूज प्रोजेक्ट में 4500 लोगों को मिलेगा रोजगार

First published on: Oct 01, 2025 01:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.