---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों की सफाई अधर में, QRT टीम की तैनाती पर उठे सवाल

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा हाल ही में सड़कों की साफ-सफाई के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) का गठन किया गया है। ग्रेटर नोएडा ईस्ट में साफ-सफाई को लेकर सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे है। दूसरी तरफ निवासियों ने आरोप लगाया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (गौड़ सिटी, बिसरख, टेकजोन आदि) में सफाई नहीं हो रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 1, 2025 13:01

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा हाल ही में सड़कों की साफ-सफाई के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) का गठन किया गया है। ग्रेटर नोएडा ईस्ट में साफ-सफाई को लेकर सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे है। दूसरी तरफ निवासियों ने आरोप लगाया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (गौड़ सिटी, बिसरख, टेकजोन आदि) में सफाई नहीं हो रही है। निवासियों ने टीम की तैनाती को लेकर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू की है।

ईस्ट तक सीमित है टीम
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई मुख्य सड़कों पर अभी तक सफाई नहीं है, जिससे नियमित सफाई कार्य नहीं हो पा रहा। क्यूआरटी के गठन से उम्मीद जगी थी कि अब बिना टेंडर वाली सड़कों पर भी समय पर सफाई हो सकेगी, लेकिन यह सुविधा केवल ग्रेटर नोएडा ईस्ट तक ही सीमित नजर आ रही है।

---विज्ञापन---

लाखों में है आबादी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आबादी लाखों में है। यहां के कई सेक्टरों में कूड़ा, धूल और मलबा जमा रहता है। ऐसे में यदि दो टीमें स्थायी रूप से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तैनात की जाए तो सफाई व्यवस्था में बड़ा सुधार संभव है।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर चला रहे मुहिम
जनता की यह मांग अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्राधिकरण तक पहुंचाई जा रही है। ट्विटर, फेसबुक और लोकल ग्रुप्स पर हैशटैग के साथ लोग सक्रिय है। लोगों की मांग है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थायी रूप से कम से कम दो क्यूआरटी टीमें तैनात की जाए।

ये भी पढ़ें: नोएडा में दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, 5 गाड़ियों ने 2 घंटे बाद पाया काबू

First published on: Sep 01, 2025 01:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.