---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्पायर सोसायटी में दिखा कोबरा, अफरा-तफरी के बाद पकड़ा गया

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्पायर सोसायटी में बृहस्पतिवार देर रात ओपन पार्किंग एरिया में एक बड़ा कोबरा सांप दिखाई दिया। सांप की लंबाई लगभग 6 से 7 फीट बताई जा रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 22, 2025 11:55

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्पायर सोसायटी में बृहस्पतिवार देर रात ओपन पार्किंग एरिया में एक बड़ा कोबरा सांप दिखाई दिया। सांप की लंबाई लगभग 6 से 7 फीट बताई जा रही है। इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लोगों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

3 दिन में कई बार देखा गया
सांप पिछले दो-तीन दिनों से पार्किंग क्षेत्र में कई बार देखा गया था, लेकिन रात में एक निवासी द्वारा सांप को पास से देखे जाने के बाद स्थिति गंभीर हो गई। आनन-फानन में मेंटिनेंस टीम को सूचना दी गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में सोसायटी के निवासी मौके पर एकत्र हो गए।

---विज्ञापन---

डेढ़ घंटे तक चला रेस्क्यू
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत सांप को पकड़ने की मांग की गई। करीब एक से डेढ़ घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सोसायटी स्टाफ के एक कर्मी ने साहस दिखाते हुए कोबरा को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। कोबरा के पकड़े जाने के बाद निवासियों ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरी का हाईटेक तरीका, रिमोर्ट से कंट्रोल हो रहा था मीटर

---विज्ञापन---
First published on: Aug 22, 2025 11:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.