Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की देविका गोल्ड होम्स सोसायटी से बड़ी खबर सामने आई है। बृहस्पतिवार को डीजी-4 टावर में एक लिफ्ट अचानक झटके के साथ 14वीं मंजिल से सीधे मिड-बेसमेंट में जा पहुंची। लिफ्ट में सवार निवासी प्रवीण सिंह करीब 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रवीण मदद के लिए चिल्लाते नजर आ रहे हैं।
जोरदार झटका लगा
प्रवीण सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस भयावह अनुभव को साझा करते हुए लिखा कि वह जब लिफ्ट से नीचे की ओर जा रहे थे तभी अचानक जोरदार झटका लगा और लिफ्ट तेजी से नीचे गिरने लगी। लिफ्ट मिड-बेसमेंट में जाकर रुकी, जहां वह अकेले फंस गए। उन्होंने कई बार इमरजेंसी अलार्म दबाया और जोर-जोर से मदद के लिए पुकारा। करीब 20 मिनट तक कोई सहायता नहीं मिली।
टीम ने निकाला बाहर
करीब 20 मिनट बाद मेंटेनेंस टीम और सुरक्षा कर्मियों की मदद से उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला गया। प्रवीण का आरोप है कि इतनी बड़ी सोसायटी में हजारों लोग रहते हैं लेकिन लिफ्ट टेक्नीशियन तक उपलब्ध नहीं है, जोकि सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
क्या बोले एओए अध्यक्ष?
सोसायटी एओए अध्यक्ष अनुराग खरे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा स्टाफ तुरंत सक्रिय हुआ और रेस्क्यू कर लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि टेक्नीशियन मौजूद था, लेकिन घटना शिफ्ट चेंजिंग के दौरान हुई, जिससे थोड़ी देरी हुई।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट से प्रभावित वन्य जीवों के लिए खर्च होंगे 3.38 करोड़, जानें क्या है योजना