Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कासा ग्रीन सोसायटी में रहने वाले निवासियों को बीमारी का खतरा सता रहा है। लोगों का आरोप है कि सोसायटी के पास खुले में गंदा पानी बहाया जा रहा है। इससे बीमारी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। निवासियों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर कार्रवाई की मांग की है।
एसटीपी के पानी को बाहर बहाया जा रहा
आरोप है कि सोसायटी के गेट के पास एसटीपी के गंदे पानी को बाहर रोड पर बहाया जा रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उस वीडियो में देखा जा सकता है कि गंदा पानी बाहर रोड पर भरा हुआ है। साथ ही बाहर के एरिया में गाड़ियों के नीचे भी पानी भर रहा है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में की शिकायत
खुले में गंदा पानी बहने की शिकायत लोगों की तरफ से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीवर विभाग के अधिकारियों से की गई है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। लोगों का आरोप है कि खुले में नियमों की अनदेखी की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बावजूद किसी ने संज्ञान नहीं लिया है। इस समस्या की वजह से सोसायटी की रखरखाव व्यवस्था दिन पर दिन बदहाल होती जा रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कासा ग्रीन सोसायटी से सड़कों पर खुलेआम बह रहा सीवर का पानी।
STP चलाने के दावे हुए फेल, @OfficialGNIDA बेखबर। pic.twitter.com/pcnJ02mRmp---विज्ञापन---— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) June 14, 2025
सोसायटी में नहीं कम हो रहीं समस्याएं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन सोसायटी के लोग किसी न किसी समस्या से परेशान रहते हैं। बिजली, पानी, फ्लैट कैंसिल समेत कई अन्य समस्याएं सामने आ चुकी हैं।