---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फैला बीमारी का खतरा, इस सोसायटी का गंदगी से बुरा हाल 

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कासा ग्रीन सोसायटी में गंदगी के चलते बीमारी फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पढ़ें प्रवीण विक्रम सिंह की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 14, 2025 22:29
Greater Noida Authority, Greater Noida News, Greater Noida West society, Greater Noida West, Casa Green Society, Latest News, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा खबर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सोसायटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, कासा ग्रीन सोसायटी, ताजा खबर
कासा ग्रीन सोसायटी में बीमारी फैलने का खतरा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कासा ग्रीन सोसायटी में रहने वाले निवासियों को बीमारी का खतरा सता रहा है। लोगों का आरोप है कि सोसायटी के पास खुले में गंदा पानी बहाया जा रहा है। इससे बीमारी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। निवासियों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर कार्रवाई की मांग की है।

एसटीपी के पानी को बाहर बहाया जा रहा

आरोप है कि सोसायटी के गेट के पास एसटीपी के गंदे पानी को बाहर रोड पर बहाया जा रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उस वीडियो में देखा जा सकता है कि गंदा पानी बाहर रोड पर भरा हुआ है। साथ ही बाहर के एरिया में गाड़ियों के नीचे भी पानी भर रहा है।

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में की शिकायत

खुले में गंदा पानी बहने की शिकायत लोगों की तरफ से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीवर विभाग के अधिकारियों से की गई है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। लोगों का आरोप है कि खुले में नियमों की अनदेखी की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बावजूद किसी ने संज्ञान नहीं लिया है। इस समस्या की वजह से सोसायटी की रखरखाव व्यवस्था दिन पर दिन बदहाल होती जा रही है।

सोसायटी में नहीं कम हो रहीं समस्याएं

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन सोसायटी के लोग किसी न किसी समस्या से परेशान रहते हैं। बिजली, पानी, फ्लैट कैंसिल समेत कई अन्य समस्याएं सामने आ चुकी हैं।

First published on: Jun 14, 2025 10:29 PM

संबंधित खबरें