Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में बुखार से दो मासूमों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. बुधवार को विभाग की टीम ने रबूपुरा के मोहल्ला शहीद नगर और फूल विहार में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच अभियान चलाया. टीम ने बुखार से पीड़ित लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे और दवाइयां बांटी.
छात्रा व छात्र की मौत
मोहल्ला शहीद नगर निवासी नहीम की बेटी सुमेला (हाईस्कूल की छात्रा) तथा मोहल्ला फूल विहार निवासी पूनम के बेटे लड्डू (कक्षा दो का छात्र) की बुखार के चलते मौत हो गई थी. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
80 लोगों को दवाई दी गई
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मोहल्लों में जांच अभियान चलाया. शिविर में 80 लोगों को दवाइयां दी गई, जबकि 29 मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए. शुरुआती जांच रिपोर्ट में सभी सैंपल मलेरिया नेगेटिव पाए गए हैं. डेंगू की जांच के लिए सभी सैंपल जिम्स अस्पताल भेजे गए हैं. शिविर के दौरान नहीम की 10 वर्षीय बेटी माईन और दो वर्षीय बेटे अल्फेज की तबीयत बिगड़ने पर टीम ने दोनों को एंबुलेंस से जिम्स अस्पताल भिजवाया.
दवा का छिड़काव शुरू
इस बीच नगर में नालियों और घरों के आसपास दवा का छिड़काव भी किया गया. जिला मलेरिया अधिकारी श्रुतिकीर्ति वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में कई अन्य लोग भी बुखार, खांसी और त्वचा रोग से पीड़ित हैं. सभी को आवश्यक दवाइयां दी गई हैं. लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने, घरों में पानी न जमने देने और शुद्ध पेयजल का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने की अपील
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. शर्फे जेया, चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार व अस्पताल के चिकित्सकों टीम मौजूद रही. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि बुखार या अन्य लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें, ताकि समय रहते इलाज हो सके.
ये भी पढ़ें: Greater Noida News:ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण पर NGT सख्त, ग्रीन बेल्ट को बताया शहर का फेफड़ा










