---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास कपड़ा उद्योग को मिलेगा बढ़ावा, कंपनियों को आवंटित होंगे भूखंड

Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास कपड़ा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने कमर कस ली है। प्राधिकरण जल्द ही कंपनियों को भूखंड आवंटित करेगा। यहां पर कपड़ों की डिजाइन होगी। कपड़ा उद्योग आने से रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी। हाल ही में हुई प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक में इस […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 9, 2025 18:39
Noida internatioanl airport, Noida News, Noida, Jewar Airport, Yamuna International Airport Private Limited, YIAPL, Noida, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नोएडा समाचार, नोएडा, जेवर एयरपोर्ट, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, वाईआईएपीएल, नोएडा
नोएडा एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट

Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास कपड़ा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने कमर कस ली है। प्राधिकरण जल्द ही कंपनियों को भूखंड आवंटित करेगा। यहां पर कपड़ों की डिजाइन होगी। कपड़ा उद्योग आने से रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी। हाल ही में हुई प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक में इस एजेंडे को शामिल किया गया था। अब इसको अमली जामा पहनाने का समय आ गया है। कपड़ा उद्योग लगने से आस-पास के स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा।

औद्योगिक भूखंड योजना में आवेदन का मौका

मौजूद औद्योगिक भूखंड योजना में उन बिजनैसमैन को भी आवंटन करने का मौका मिलेगा जो कि यमुना सिटी में कपड़ा फैक्ट्री लगाना चाहते है। यमुना प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंड योजना को 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। ऐसे में कारोबारियों को आवंटन के लिए ज्यादा समय मिलेगा। उनको फार्म भरने में भी सहूलियत होगी। इस योजना के आने के बाद विकास की राह और आसान होगी।

---विज्ञापन---

8 हजार वर्गमीटर भूखंड की निकाली है योजना

औद्योगिक भूखंड योजना के तहत प्राधिकरण ने 8 हजार वर्गमीटर भूखंड की योजना निकाली हुई है। अपैरल क्लस्टर की तरह कपड़ा उद्योग को भी क्लस्टर के रूप में डेवलप किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो दिल्ली की मार्केट पर बड़ा असर पड़ सकता है। ग्रेटर नोएडा में बड़े स्तर पर कपड़ा उद्योग पांव पसार सकता है। इसके लिए प्राधिकरण ने प्रयास करने शुरू कर दिए है।

4288 प्लॉट की भी स्कीम

यमुना प्राधिकरण सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में गरीब परिवारों को सस्ते प्लॉट दिए जाने योजना पर भी मुहर लगाई गई है। दोनों सेक्टरों में करीब 30 हजार प्लॉट की योजना लाई जाएगी। पहले फेज में 4288 प्लॉट की स्कीम निकाली जाएगी।

---विज्ञापन---

 

क्या बोले सीईओ?

यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि नोएडा एयरपोर्ट के आस-पास ज्यादा से ज्यादा रोजगार का मौका पैदा किया जाए। ऐसा होने से लोगों को दूसरे शहर की तरफ रूख नहीं करना पड़ेगा। कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा में आईटी कंपनी में लगी आग, एक घंटे में सभी को किया गया रेस्क्यू

First published on: Jul 09, 2025 06:39 PM

संबंधित खबरें