---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बारिश के बाद नहीं होगा जलभराव, वर्षों पुरानी समस्या का समाधान

Greater Noida News: बरसों से बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3, हबीबपुर और कुलेसरा क्षेत्र के निवासियों को बड़ी राहत मिली है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा इन क्षेत्रों में जल निकासी के लिए विशेष पाइपलाइन प्रणाली तैयार की गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 14, 2025 22:13

Greater Noida News: बरसों से बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3, हबीबपुर और कुलेसरा क्षेत्र के निवासियों को बड़ी राहत मिली है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा इन क्षेत्रों में जल निकासी के लिए विशेष पाइपलाइन प्रणाली तैयार की गई है, जिसका असर बृहस्पतिवार सुबह की बारिश के दौरान साफ तौर पर देखने को मिला।

तेज बारिश में भी नहीं हुआ जल भराव
तेज बारिश के बावजूद इलाके में जलभराव की स्थिति नहीं बनी। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ सुमित यादव ने ईकोटेक-3 का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जल निकासी के लिए तैयार की गई पाइपलाइन को चालू कराया और व्यवस्था की समीक्षा की। बारिश का पानी अब सीआईएसएफ कैंप रोड और लखनावली के रास्ते हिंडन नदी तक पहुंचाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

पैरापिट वॉल का निर्माण बाकी
पाइपलाइन के ऊपर बनने वाली पैरापिट वॉल का निर्माण अभी बाकी है, जिसे मानसून के बाद पूरा किया जाएगा। प्राधिकरण का कहना है कि यह स्थायी समाधान है जिससे क्षेत्र के निवासियों को लंबे समय तक राहत मिलेगी।

पैदल चलकर लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान एसीईओ सुमित यादव ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निर्माणाधीन अंडरपास से लेकर गौड़ मॉल होते हुए इटैड़ा गोलचक्कर तक पैदल चलकर हालात का जायजा लिया। इस दौरान जलभराव की स्थिति न मिलने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

---विज्ञापन---

परीचौक को भी देखा गया
निरीक्षण दल के दौरान परी चौक और एक्सपो मार्ट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया। जहां अधिकारियों को जलभराव न होने देने और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फैमिली को UBER कैब ड्राइवर ने किया परेशान, वीडियो आया सामने

First published on: Aug 14, 2025 10:13 PM

संबंधित खबरें