---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: पुलिस और एनडीआरएफ ने बाढ़ में फंसे 35 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया, लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर

Greater Noida News: यमुना नदी के उफान ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्रों में हड़कंप मचा दिया है। सेक्टर-150, 151 समेत आसपास के गांवों में पानी भर चुका है। वहीं जेवर, रबूपुरा और दनकौर क्षेत्र में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों से 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 4, 2025 18:22

Greater Noida News: यमुना नदी के उफान ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्रों में हड़कंप मचा दिया है। सेक्टर-150, 151 समेत आसपास के गांवों में पानी भर चुका है। वहीं जेवर, रबूपुरा और दनकौर क्षेत्र में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों से 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। यह सभी यमुना के किनारे बसे गांव में रह रहे थे।

14 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित
यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण जिले के करीब 14 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है। कई जगहों पर फार्म हाउस डूब गए है। स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घर खाली करने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

---विज्ञापन---

पुलिस-एनडीआरएफ ने 35 लोगों का किया रेस्क्यू
थाना दनकौर और थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से लगे सीमावर्ती इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पुलिस ने एनडीआरएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान 35 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इन लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में रखा गया है जहां खाने-पीने और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है।

गौशालाओं को किया जा रहा शिफ्ट
पशुधन और गौशालाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर लगातार प्रयास किए जा रहे है। किसी भी तरह की जनहानि न हो इसको ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।

---विज्ञापन---

जनता को सतर्क रहने की अपील
डीएम मेधा रूपम और पुलिस के अधिकारी खुद यमुना किनारे के प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे है। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह डूब क्षेत्र में अनावश्यक रूप से न जाए। प्रशासन की चेतावनी का पूरी तरह पालन करें।

ये भी पढ़ें: नोएडा की सड़कों पर नहीं दिखेंगे रैबीज संक्रमित कुत्ते, नोएडा अथॉरिटी ने बनाई नई गाइडलाइन

First published on: Sep 04, 2025 06:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.