ग्रेटर नोएडा: बीटा 2 कोतवाली के एसआई राहुल प्रताप ने एक बदमाश को पकड़ा है। एसआई जगतफार्म चौकी में तैनात है। उसे पता चला कि बदमाश राजेश उर्फ विक्की गामा वन सेक्टर के गेट नंबर तीन पर किसी महिला की चेन झपटकर फरार हो रहा है। जाबांज एसआई ने सुझबुझ का परिचय देते हुए कुछ देर बदमाश का पीछा कर उसे धर-दबोचा।
दिल्ली-एनसीआर में करता था वारदात
पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि उस पर दिल्ली-एनसीआर में 49 मामले दर्ज हैं। उसे खुद ही नहीं पता की वह कितनी संख्या में लूट और झपटमारी की वारदात को अंजाम दे चुका है। राजेश दिल्ली के जहांगीरपुरी, मौर्या एंक्लेव, शालीमार बाग और ग्रेटर नोएडा में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
बदमाश से लूटी गई चेन और तमंचा बरामद
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खां ने बताया, “जगत फार्म पुलिस चौकी के प्रभारी राहुल प्रताप सिंह रविवार को सेक्टर गामा वन में गश्त कर रहे थे। तभी उनको सूचना मिली कि बदमाश राजेश ने महिला से चेन लूट ली है। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया। घेराबंदी कर बदमाश आरोपी को धर दबोचा है।” आरोपी से लूट की चेन, लॉकेट तमंचा और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है।
और पढ़िए – शिक्षक बना जल्लादः हैंड राइटिंग खराब होने पर बच्ची को इतना पीटा कि एक आंख से दिखना बंद हुआ
दिल्ली के व्यापारी की तलाश
राजेश दिल्ली के हैदरपुर में रहता है। वह दिल्ली से ग्रेटर नोएडा चेन लूटने के लिए आता था। लूट की चेन को दिल्ली के किसी व्यापारी को बेचता था। अब पुलिस उस व्यापारी की तलाश में जुटी है। मार्च में ही राजेश जमानत पर जेल से छूटकर आया था। जेल से आने के बाद वह फिर लूटपाट करने लगा।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें