Greater Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक शिक्षक का जल्लाद रूप सामने आया है। यहां क्लास दो की एक मासूम बच्ची को उसने इसलिए पीटा, क्योंकि उसी हैंड राइटिंग खराब थी। इतना ही नहीं पिटाई के कारण बच्ची को एक आंख से दिखना बंद हो गया है। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया है।
अभी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भीषण अग्निकांड, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 7 घायल
कासना में रहता है पीड़ित परिवार
घटना ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र की है। यहां मूलरूप से हाथरस निवासी सोहनपाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 11 साल की बेटी कस्बे के एक स्कूल में पढ़ती है। आरोप है कि बुधवार को बेटी स्कूल गई थी। जहां हैंड राइटिंग खराब होने पर एक शिक्षक ने डंडों से उसकी पिटाई लगा दी। पिटाई के दौरान बच्ची की एक आंख में चोट लग गई। उसे एक आंख से दिखाई देना बंद हो गया। छुट्टी होने पर बच्ची घर पहुंची तो परिवार वालों के होश उड़ गए।
थाना कासना पुलिस द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली बालिका के साथ मारपीट करने वाला शिक्षक गिरफ्तार। pic.twitter.com/1sazhm7ME1
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 25, 2022
अभी पढ़ें – तेज रफ्तार ट्रक और बस के बीच जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत
बच्ची को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया
परिवार वालों ने बच्ची को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद घटना की पूरी जानकारी होने सोहनलाल ने कासना पुलिस को आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी शिक्षक अमित कटियार को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सख्त निर्देश हैं कि किसी भी बच्चे शारीरिक या मानसिक यातनाएं नहीं दी जा सकती हैं। यदि ऐसा होता है तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें