Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट के पास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक पेड़ मां के नाम लगाया। इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि पूरे देश में एनएचएआई 5 करोड़ पौधे लगाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य बचाने के लिए पर्यावरण की चिंता करना जरूरी है। अच्छी सड़कें बनने के साथ ही वाहनों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
सड़क बनाने में 80 लाख टन कचरे का प्रयोग
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क बनाने में 80 लाख टन कचरे का प्रयोग किया जा चुका है। देश में होने वाले कुल प्रदूषण में से 40 फीसद सिर्फ गाड़ियों की वजह से होता है। प्रदूषण के निपटने के लिए बायो फ्यूल के साथ पर्यावरण की रक्षा करना जरूरी है। इसी के तहत देश में एनएचएआई 5 करोड़ पौधे लगा रहा है। इससे हर एक्सप्रेस वे के आस-पास हरा भरा माहौल होगा। प्रदूषण कम होने के साथ पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।
बायो फ्यूल का होगा इस्तेमाल
आने वाले समय में सबसे अधिक बायो फ्यूल का इस्तेमाल होगा। हवाई ईंधन में भी बायो फ्यूल का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा आने वाले समय में गन्ने के रेट में बांस बिकेगा। प्रत्येक राजमार्गों के किनारे लगाए बांस के पौधे लगाए जाएंगे। क्रैश बीम बैरियर में बांस लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। नितिन गडकरी ने कहा कि यदि अभी से तैयारी नहीं की गई तो आने वाले समय में परिणाम गंभीर हो सकते है।
एआई से होगी पौधों की निगरानी
जे 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, उनकी निगरानी एआई से की जाएगी। यदि पौधा सूखता है कि उस क्षेत्र के जिम्मेदार अफसर से इसका जवाब मांगा जाएगा।