Greater Noida News: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप पर्यटन स्थल विकसित होगा। राज्य पर्यटन विभाग ने इसके लिए पहल की है। एयरपोर्ट से महज पांच किलोमीटर पर स्थित भाईपुर ब्रह्नान गांव में एक हजार साल पुराने नानकेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री यहां घूमने व भगवान के दर्शन करने आ सकेंगे।
आस्था का प्रतीक है मंदिर
वर्तमान की योगी सरकार प्रदेश में मंदिर निर्माण के प्रति समर्पित है। ऐसे में भाईपुर का नानकेश्वर महादेव मंदिर उनमें से एक है, जिसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। यह मंदिर लोगों की आस्था का प्रतीक है। सावन के सोमवार को यहां एक लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है। रात 12 बजे के बाद से ही यहां श्रद्धालु कतार में खड़े हो जाते हैं। सुरक्षा में मद्देनजर सावन के महीने में हर सोमवार को 500 के करीब पुलिसकर्मियों की ड्यूटी इस मंदिर परिसर के आस-पास लगाई जाती है।
ये भी पढ़ें- नोएडा से बड़ी खबर: मां-बेटे ने खाया जहर, आर्थिकी स्थिति बिगड़ने पर उठाया खतरनाक कदम
81 लाख का होगा बजट
राज्य पर्यटन विभाग की तरफ से करीब 81 लाख रुपये का बजट मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में खर्च किया जाएगा। मंदिर परिसर में अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसकी रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दी गई है। आने वाले दिनों में यह बजट और भी बढ़ सकता है।
सात एकड़ में बना है प्राचीन मंदिर
एक हजार साल पुराने प्राचीन नानकेश्वर महादेव मंदिर का परिसर सात एकड़ का है। यहां पर शिव मंदिर के अलावा धर्मशाला के रूप में कमरे है। पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने पर परिसर का दायरा और बढ़ाया जा सकता है। मंदिर का सौंदर्यीकरण होने से इसका आकर्षण बढ़ेगा।
कांवड़िये करते है जलाभिषेक
प्राचीन नानकेश्वर महादेव मंदिर की बहुत मान्यता है। कांवड़िये यहां सावन के दौरान भगवान शंकर पर जलाभिषेक करते हैं। पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने पर यहां श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होगा। इस मंदिर की इतनी मान्यता है कि जिले के अधिकारी भी यहां दर्शन करने के लिए जाते है। मंदिर को पूर्व में भी कई बार पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की बात उठी थी। अब नोएडा एयरपोर्ट बनने से उस मांग को अमली जामा पहनाने का समय आ गया है।
बिजली आपूर्ति में होगा सुधार
मंदिर में बिजली आपूर्ति का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा 25 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया जाएगा। पांच वाटर कूलर लगेंगे। सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर के आस-पास बड़े-बड़े डस्टबीन लगाएं जाएंगे।
यह है मंदिर का इतिहास
प्राचीन नानकेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष राजेश प्रधान ने बताया कि जितना हमने अपने बड़े बूढों से सुना है उसके अनुसार मंदिर एक हजार से ज्यादा साल पुराना है। भगवान शंकर के भक्त पुजारी नरसी ने मंदिर में सिर कटे नंदी व शिवलिंग की स्थापना की। भक्त नरसी ने यहां कई वर्षां तक पूजा की। उस दौरान भाईपुर को जूनागढ़ के नाम से पुकारा जाता था।
10 हजार श्रद्धालु के रुकने की व्यवस्था
मंदिर परिसर में धर्मशाला के रूप में बने कमरों की संख्या इतनी अधिक है कि यहां 10 हजार श्रद्धालु रुक सकते है। पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने पर इसकी संख्या बढ़ाने के साथ ही उन कमरों को और आधुनिक बनाया जाएगा। एयरपोर्ट बनने के बाद यहां विदेशी पर्यटकों के भी आने की उम्मीद है।