---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कल बंद रहेंगे स्कूल, बारिश के चलते लिया गया निर्णय

Greater Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूल कल बुधवार यानी 3 अगस्त को बंद रहेंगे। स्कूल बंद होने के पीछे का कारण तेज बारिश व यमुना में बढ़ता जलस्तर है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 2, 2025 19:58

Greater Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूल कल बुधवार यानी 3 सितंबर को बंद रहेंगे। स्कूल बंद होने के पीछे का कारण तेज बारिश व यमुना में बढ़ता जलस्तर है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। डीएम गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम ने छुट्टी से संबंधित आदेश जारी किया है। चारों बोर्ड के स्कूल कल जिले में बंद रहेंगे।

चारों बोर्ड के स्कूल रहेंगे बंद
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर सभी बोर्ड के स्कूलों की कल बारिश के चलते छुट्टी कर दी गई है। परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई के साथ अन्य बोर्ड के नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल कल बंद रहेंगे। सभी स्कूलों में शिक्षक व अन्य स्टाफ ड्यूटी पर रहेंगे। उनके लिए अवकाश नहीं है।

---विज्ञापन---

लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लगातार यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है। यमुना के किनारे गांव में पानी घुस चुका है। बाढ़ का अलर्ट जारी हो चुका है। ऐसे में एहतियात के तौर पर कल स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक को सूचित करने के लिए स्कूल प्रबंधन को कहा गया है।

बारिश नहीं बंद हुई तो आगे भी बंद रहेंगे स्कूल
यदि बुधवार को भी पूरी दिन रात बारिश होती रही तो बृहस्पतिवार को भी स्कूल बंद रखे जाएंगे। बारिश होने की स्थिति में स्कूल 4 सितंबर यानी बृहस्पतिवार को खुलेंगे। इस संबंध में कल आदेश जारी किया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा में 3500 मकान मालिकों को प्राधिकरण ने भेजा नोटिस, मचा हड़कंप

First published on: Sep 02, 2025 07:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.