---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दिल्ली फेयर में ग्रेटर नोएडा-मेरठ के होम डेकोर उत्पादों पर आया विदेशी खरीदारों का दिल, सबसे ज्यादा हुए आर्डर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे 60वें आईएचजीएफ दिल्ली फेयर ऑटम-2025 में ग्रेटर नोएडा और मेरठ के उत्पादकों की धाक देखने को मिली. यहां के होम डेकोर उत्पादों ने विदेशी और देशी दोनों ही खरीदारों का ध्यान आकर्षित किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 14, 2025 21:24

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे 60वें आईएचजीएफ दिल्ली फेयर ऑटम-2025 में ग्रेटर नोएडा और मेरठ के उत्पादकों की धाक देखने को मिली. यहां के होम डेकोर उत्पादों ने विदेशी और देशी दोनों ही खरीदारों का ध्यान आकर्षित किया है. विभिन्न देशों से आए खरीदारों ने उत्पादों को देखकर उत्साह जताया और ऑर्डर देने की सहमति भी व्यक्त की है.

कैंडल स्टैंड्स ने विदेशी बाजार में बनाई पहचान

ग्रेटर नोएडा के ईपीआईपी औद्योगिक क्षेत्र की निर्यातक नीता शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी लकड़ी से बने होम डेकोर उत्पाद तैयार करती है, जिनमें लकड़ी के कैंडल स्टैंड सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. ये कैंडल स्टैंड अमेरिका, जर्मनी, अर्जेंटीना सहित कई देशों में निर्यात किए जा रहे हैं. नीता शर्मा ने बताया कि लकड़ी जोधपुर से मंगवाई जाती है और शिल्प निर्माण का काम ग्रेटर नोएडा में किया जाता है.

---विज्ञापन---

मेरठ के ब्रास और एल्युमिनियम होम डेकोर की मांग

मेरठ के होम डेकोर उत्पादक मोहित चोपड़ा ने बताया कि उनकी कंपनी विशेष रूप से ब्रास और एल्युमिनियम से बने उत्पाद बनाती है, जिनमें पानी के जहाज से संबंधित आइटम जैसे दूरबीन, हैंगिंग वॉच, लैंस, ढोलक और वॉरियर हेलमेट शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पहले हमारे उत्पाद अमेरिका, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में ज्यादा बिकते थे, लेकिन इस बार डेनमार्क और कनाडा जैसे नए बाजारों में भी मांग बढ़ी है.

नई मार्केटिंग संभावनाओं के साथ बढ़ा उत्साह

आईएचजीएफ फेयर में भाग लेने वाले उत्पादकों का कहना है कि इस बार विदेशी खरीदारों की संख्या और उनकी रुचि दोनों में वृद्धि हुई है. इसके साथ ही नए देशों से भी व्यापारिक संबंध बनाने के मौके मिल रहे हैं, जो भविष्य में निर्यात बढ़ाने में सहायक होंगे.

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा और मेरठ का बढ़ता होम डेकोर उद्योग

ग्रेटर नोएडा और मेरठ का होम डेकोर उद्योग तेजी से उभर रहा है. भारतीय हस्तशिल्प की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से स्थापित कर रहा है. निर्यात में इस वृद्धि से क्षेत्र के उत्पादकों को फायदा होगा और स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर आगरा बनेगा रियल एस्टेट का नया हॉटस्पॉट, लॉन्च हुई नई आवासीय योजना

First published on: Oct 14, 2025 09:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.