Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र से लव, सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्वास्थ्य कर्मी ने शादी का झांसा देकर युवती को जाल में फंसाया। उसके साथ कई बार रेप किया। रेप करने के बाद उससे शादी से मना कर दिया। पीड़ित युवती ने मामले की शिकायत दनकौर थाना पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नौकरी के दौरान हुई दोस्ती
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित युवती ने कहा है कि वह एक अस्पताल में नौकरी करती है। वही पर एक युवक भी नौकरी करता है। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और बाद में बात प्यार में बदल गई। दोनों कई बार एक दूसरे से बाहर मिले। दोनों के बीच संबंध बने। आरोप है कि हर बार शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती के साथ रेप किया।
अश्लील वीडियो भी बनाया
युवती का कहना है कि आरोपी ने युवती के कई अश्लील वीडियो भी बनाए थे। युवती जब भी शादी करने की बात कहती है तो आरोपी अश्लील वीडियो को वायरल करने की बात कहता है। आरोपी कई दिनों से युवती को डरा धमका रहा है। कई बार आरोपी यह भी कह चुका है कि वह शादी के विरोध में है ऐसे में उस पर दबाव न बनाए। यदि उसने दबाव बनाया तो वह वीडियो वायरल कर देगा।
मोबाइल किया स्विच आफ
आरोपी ने युवती से पीछा छुड़ाने के लिए अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया है। युवती ने कई बार उससे संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका है। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।