Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित केसीसी काॅलेज के ठीक सामने सड़क पर दो युवकों द्वारा की गई खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक काली फिल्म लगी महिंद्रा थार और एक मारुति बलेनो को तेज रफ्तार में जिगजैग ढंग से दौड़ाते देखा जा सकता है. हैरानी की बात यह है कि दोनों वाहनों पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी.
राहगीर हुए परेशान
गाड़ियों की रफ्तार और उनका बेकाबू अंदाज देखकर राहगीरों को अपनी गाड़ियां सड़क किनारे रोकनी पड़ी. यह स्टंट न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन बल्कि आमजन की जान को भी खतरे में डालने वाला काम है.
केस दर्ज हुआ
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रैफिक पुलिस को टैग कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. मामला तूल पकड़ते ही नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दोनों गाड़ियों और उनके चालकों की पहचान की जा रही है. जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्टंटबाजी बर्दाशत नहीं
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर इस प्रकार की स्टंटबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे कृत्यों पर रोक लग सके.
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: 45 हाईटेक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, कल आएंगे CM योगी