---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘एक्शन नहीं हुआ तो चलता रहेगा धरना’, निक्की की बहन ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, क्या है पूरा मामला?

ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक दहेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां निक्की नाम की महिला को उसके पति विपिन और ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटने के बाद जला कर मार डाला। पीड़िता की बहन कंचन ने बताया कि पहले भी दहेज को लेकर उत्पीड़न होता रहा और 35 लाख रुपये व अतिरिक्त कार की मांग की गई थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 24, 2025 08:09
Greater Noida
ग्रेटर नोएडा में दहेज़ के लिए ले ली जान

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला की जान उसके ही पति और ससुराल वालों ने ले ली है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पति को पत्नी की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। यह पूरा मामला दहेज से जुड़ा माना जा रहा है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने महिला के पति, सास, ससुर और देवर समेत परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता की पहचान निक्की के तौर पर हुई है और उसकी शादी वर्ष 2016 में सिरसा के रहने वाले विपिन के साथ हुई थी। निक्की की हत्या के आरोप में उसके पति विपिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

---विज्ञापन---

गंभीर रूप से जलने के कारण निक्की को ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। बेहतर इलाज के लिए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया।

निक्की की बहन ने दर्ज करवाई शिकायत

निक्की की बड़ी बहन कंचन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, पीड़िता को उसके पति विपिन ने पीट-पीटकर बेहोश कर दिया और बाद में गुरुवार रात को ज्वलनशील पदार्थ से आग लगा दी। मृतका की बहन का कहना है कि शादी के समय उनके परिवार ने एक ब्रांडेड SUV और कीमती सामान दिया था, इसके बावजूद निक्की के ससुराल वाले अधिक दहेज की मांग करते रहे।

---विज्ञापन---

कंचन ने कहा कि शादी के बाद उन्होंने 35 लाख रुपये की मांग की। हमने उन्हें एक और कार भी दी, लेकिन उनकी मांगें और उत्पीड़न जारी रहे। उसने बताया कि घटना के वक्त वह मौजूद थी, लेकिन इसके बावजूद वह निक्की को नहीं बचा सकी। बता दें कि निक्की और कंचन की शादी एक ही घर में हुई थी।

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में दहेज लोभियों के भेंट चढ़ी निक्की, पेट्रोल छिड़क उतारा मौत के घाट

कंचन ने कहा कि हमने कासना पुलिस में जाकर शिकायत दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर दो दिन के भीतर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो हम जाम लगाएंगे और प्रदर्शन करेंगे। वहीं अब निक्की के लिए न्याय की मांग उठने लगी है। शनिवार को बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर न्याय की मांग करते नजर आए। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर पुलिस जल्द कठोर कार्रवाई नहीं करती है तो प्रदर्शन और तेज हो जाएगा।

First published on: Aug 24, 2025 08:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.