---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

जेवर एयरपोर्ट में इंजीनियर ने लगाई लाखों की सेंध, दोस्तों के साथ मिलकर चुराई एल्युमीनियम केबल के बंडल

Greater Noida Jewar Airport: ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट में चोरी हुई है, जिसके लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. चोरी करने वाला कोई और नहीं, एयरपोर्ट के बनाने वाला इंजीनियर ही निकला, जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एयरपोर्ट से एल्युमीनियम के बंडल चलाए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके चुराए गए बंंडल बरामद कर लिए हैं.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 4, 2025 09:01
Thief Gang | Jewar Airport | Greater Noida
वाहनों की चेकिंग के दौरान आरोपियों को पकड़ा गया.

Jewar Airport News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है और जल्दी ही उद्घाटन भी होने वाला है, लेकिन उद्घाटन से पहले ही एयरपोर्ट को चोरों की नजर लग गई. चोर भी कोई ओर नहीं, एयरपोर्ट को बनाने वाला इंजीनियर निकला, जिसके इकोटेक-1 पुलिस ने उसके साथियों समेत गिरफ्तार करके उसके चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया. आरोपियों की पहचान साइट इंजीनियर शिवम शर्मा, इरशाद अहमद, मोहम्मद सिराज और इजहार उर्फ ​​सोनू के रूप में हुई. चारों से 15 लाख कीमत वाले एल्युमीनियम केबल के 7 बंडल बरामद किए गए हैं.

वेल्डिंग कंपनी में काम करता है आरोपी इंजीनियर

ADCP सुधीर कुमार ने बताया कि 2-3 दिसंबर की रात को इकोटेक-1 पुलिस टीम वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान उन्होंने जेवर एयरपोर्ट पर वेल्डिंग कंपनी में काम करने वाले साइट इंजीनियर समेत लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि उन्होंने साइट से सामान कहीं और बेचने के इरादे से चुराया था. आरोपियों से फर्जी नंबर प्लेट वाला कैंटर और एक स्विफ्ट कार भी बरामद की गई, जिससे एल्युमीनियम केबल के बंडल बरामद हुए. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में FIR दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है और कंपनी भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 70 लाख की ठगी करने वाले को नोएडा पुलिस ने दबोचा, आप कैसे रहे सावधान?

---विज्ञापन---

यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

बता दें कि जेवर एयरपोर्ट को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) कहा जाएगा, जो यमुना एक्सप्रेसवे पर बना केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. दिल्ली-NCR में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के बाद दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा, जिसका निर्माण जून 2022 में शुरू हुआ. वहीं इस एयरपोर्ट को एशिया का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने का लक्ष्य भी है. 9 दिसंबर 2024 को एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन ट्रायल रन कर चुकी है, जो 15 दिसंबर 2024 तक चला और सफल रहा.

एयरपोर्ट का रनवे और टर्मिनल तैयार है और जल्दी ही DGCA एयरोड्रोम लाइसेंस दे देगा, जिसके बाद एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं. एयरपोर्ट के आस-पास रेजिडेंशियल एरिया बसाने की तैयारी है. YEIDA ने एयरपोर्ट के आस-पास सेक्टर 5, 8, 9 विकसित करने के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया है.

First published on: Dec 04, 2025 08:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.