Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में गंगा व यमुना एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए बन रहे 70 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस वे के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 56 गांव से होकर गुजरने वाले लिंक एक्सप्रेस वे के बनने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। लोगों को विश्व स्तर की सड़क सुविधा मिल सकेगी। इस एक्सप्रेस वे को जल्द से जल्द बनाया जाएगा।
प्राधिकरण लगा रहा है पिलर
एलाइन्मेंट के लिए जमीन चिन्हित करने के साथ ही यमुना प्राधिकरण ने पिलर लगाने का काम शुरू कर दिया है। पिलर लगने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। यह लिंक एक्सप्रेस वे कम से कम लागत में बनाया जाएगा। इसका बजट जल्द ही तय होगा।
किसानों की जल्द होगी सहमति
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया से पहले किसानों की सहमति ली जाएगी। सहमति से जमीन लेने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। लिंक एक्सप्रेस वे यमुना सिटी क्षेत्र के सेक्टर 21 में आकर छोड़ेगा। दूसरी बार इसका एलाइन्मेंट तैयार किया गया है। इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही अधिग्रहण शुरू होगा।
पश्चिमी यूपी से मजबूत होगी कनेक्टिविटी
इस लिंक एक्सप्रेस वे के बनने से पश्चिमी यूपी से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। कनेक्टिविटी मजबूत होने से लोगों की यात्रा आसान होगी। प्राधिकरण की तरफ से प्रयास किए जा रहे है कि हर स्तर पर लोगों को सुविधा मिले और किसी तरीके की कोई दिक्कत न होने पाए।
गौतमबुद्धनगर के 9 गांव चिन्हित
लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए गौतमबुद्धनगर के 9 गांव चिन्हित कर लिए गए है। इन 9 गांव की जमीन का अधिग्रहण होगा। लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए करीब 4 हजार करोड़ का बजट रखा गया है।