---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में 100 एकड़ में बन रही फिनटेक सिटी पर नया अपडेट, दिल्ली में होगा रोड शो

Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-11 में विकसित की जाने वाली फिनटेक सिटी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। फिनटेक सिटी पर अगले महीने दिल्ली में रोड शो आयोजित किए जाने की संभावना है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 29, 2025 20:11

Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-11 में विकसित की जाने वाली फिनटेक सिटी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। फिनटेक सिटी पर अगले महीने दिल्ली में रोड शो आयोजित किए जाने की संभावना है। इस संबंध में गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर कराए गए अध्ययन की रिपोर्ट यमुना प्राधिकरण (यीडा) को सौंप दी गई है।

100 एकड़ में विकसित होगी फिनटेक सिटी
यमुना प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट की योजना और ढांचा तय करने के लिए कुशमैन एंड वेकफील्ड को जिम्मेदारी सौंपी थी। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में 100 एकड़ भूमि पर फिनटेक सिटी विकसित करने का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत अलग-अलग वित्तीय संस्थानों के लिए अलग-अलग ब्लॉक विकसित करने की योजना है।

---विज्ञापन---

नोएडा एयरपोर्ट और बुनियादी ढांचे से जुड़ेगा फिनटेक हब
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रही ढांचागत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र को वित्तीय गतिविधियों के हब के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। प्राधिकरण का उद्देश्य है कि यह फिनटेक सिटी भविष्य में इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर के रूप में उभरे।

रोड शो में बुलाए जाएंगे प्रमुख वित्तीय संस्थान
यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण सितंबर के पहले सप्ताह में प्राधिकरण चेयरमैन के समक्ष किया जाएगा। इसके बाद दिल्ली में रोड शो की तिथि को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस शो में देश-विदेश की सरकारी व निजी वित्तीय संस्थाओं को आमंत्रित कर उनके सुझाव लिए जाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी मामले में बढ़ीं मौलाना की मुश्किलें, नोएडा की जिला अदालत ने दिया बड़ा आदेश

First published on: Aug 29, 2025 08:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.