---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में बनेगा ESIC हॉस्पिटल, अथॉरिटी करेगी 550 करोड़ रुपये खर्च

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में ESIC हॉस्पिटल बनाए जाने को लेकर मुहर लग गई है। अथॉरिटी नॉलेज पार्क-5 में हॉस्पिटल को बनाएगा। इस पर करीब 550 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 17, 2025 18:27
Greater Noida Authority, Greater Noida News, ESIC हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा न्यूज
ग्रेटर नोएडा में बनेगा ESIC हॉस्पिटल

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की शनिवार को 139वीं बोर्ड बैठक में ESIC हॉस्पिटल को लेकर एक अहम निर्णय लिया गया है। बोर्ड बैठक में ग्रेटर नोएडा में ESIC हॉस्पिटल बनाने पर सहमति बन गई है। इसे ग्रेनो अथॉरिटी द्वारा बनाया जाएगा।

नॉलेज पार्क-5 में बनेगा ESIC हॉस्पिटल

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी बोर्ड ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम का हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में बनाने के लिए 5000 रुपये प्रति वर्ग की दर से जमीन आवंटित करने पर सहमति दे दी है। यह हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में 29300 वर्ग मीटर भूखंड पर बनेगा। ग्रेटर नोएडा के उद्यमी ईएसआईसी हॉस्पिटल बनाने के लिए आए दिन अथॉरिटी के समक्ष मांग उठाते रहते हैं।

---विज्ञापन---

3 साल में बनकर होगा तैयार, 550 करोड़ खर्च होंगे

सीईओ एनजी रवि कुमार ने ईएसआईसी के हवाले से बताया कि यह अस्पताल 3 साल में बनकर तैयार होगा। इसे बनाने में करीब 550 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बन जाने से ग्रेटर नोएडा और आसपास कंपनियों व फैक्ट्रियों में काम करने वालों इजाज कराने की सुविधा हो जाएगी।

कर्मचारियों को मिल सकेगा उपचार

ग्रेटर नोएडा के कर्मचारियों को अभी इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल आना पड़ता है। ग्रेटर नोएडा के गामा-1 सेक्टर में डिस्पेंसरी में सीमित स्तर पर उपचार की सुविधा है।

जिले में अभी एक ESIC हॉस्पिटल

जिले में अभी तक ईएसआईसी का एक मात्र हॉस्पिटल नोएडा के सेक्टर 24 में बना है। इसे हॉस्पिटल में ग्रेटर नोएडा एक बड़ी आबादी इलाज कराने पहुंचती है। ग्रेटर नोएडा में ESIC हॉस्पिटल बनने से इन लोगों को नोएडा नहीं आना पड़ेगा।

First published on: May 17, 2025 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें